सामूहिक विवाह समारोह पर प्रतिभाओं का हुआ सम्मान,

 बसंत पंचमी पर पाटीदार समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, 

देवास -विघा और ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के अवतरण दिवस बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पाटीदार समाज विवाह समिति देवास एवं स्व.श्रीमुन्नालाल जी - स्वर्गीय श्रीमती नन्दू बाई पाटीदार सम्मान निधि की ओर से समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।



अलग-अलग क्षेत्र में अपनी मेहनत और लगन से लक्ष्य प्राप्त करते हुए पाटीदार समाज का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को उनकी श्रेष्ठ उपलब्धियों के लिए सम्मानित कर समाजजन स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। इस पावन पर्व पर सामूहिक विवाह समारोह देवास में इन प्रतिभाओं का सम्मान कर इनके उज्जवल भविष्य की कामना भी समाज के वरिष्ठ लोगों ने की एवं उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।

समान पाने वाली प्रतिभाओं के नाम और उपलब्धि 



1 .कु.दीपिका पाटीदार पिता श्री गोपाल पाटीदार म.प्र.लोक सेवा आयोग एम पी पी एस सी की परीक्षा में मेरिट में प्रथम रेंक प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर बनीं। 


2. निखिल देवेश पाटीदार गांव बरूजना तहसील मल्हारगढ़ जिला मन्दसौर। मप्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सहायक संचालक शिक्षा अधिकारी पद पर पदस्थ हुए।

 3. शिव नारायण पिता बालमुकुंद पाटीदार गांव तिलवारा तह . बदनावर जिला धार। मप्र लोक सेवा आयोग से सहायक विस्तार अधिकारी पद पर पदस्थ हुए।

4. दिक्षांत पिता रुपचंद पाटीदार। द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया से चार्टर्ड अकाउंट के डिग्री हसिल की।

5.कु ख़ुशी पिता धर्मेन्द्र पाटीदार राजोदा देवास। तमिलनाडु में आयोजित राष्ट्रीय मिनी गोल्फ चेम्पियन में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 



6.कुंदन पाटीदार आयकर अधिकारी के पद पर नियुक्त हुए।


समाज को इन गौरवशाली प्रतिभाओं को पाटीदार समाज सामूहिक विवाह समिति देवास एवं सम्मान निधि की ओर से स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। डॉक्टर भूरे लाल पाटीदार द्वारा सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह के साथ नगद ₹2100 उपहार स्वरूप दिए गए इस दौरान देवास पाटीदार समाज सामूहिक विवाह समिति के सदस्य, देवास जिला पाटीदार समाज संगठन जिला देवास के सदस्य, सरदार पटेल युवा संगठन जिला देवास के सदस्य और 

पाटीदार समाज महिला संगठन जिला देवास के साथ साथ बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।