श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर निकली प्रभात फेरी

- प्राण-प्रतिष्ठा के प्रथम दिवस से सतत रूप से निकल रही प्रभात फेरी, जारी रहेगा सिलसिला





देवास। श्री अयोध्या तीर्थ क्षेत्र में श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ शनिवार को मनाई गई। मांगीलाल विजयवर्गीय ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को हुई थी। तब से लेकर आज 11 जनवरी 2025 तक प्रतिदिन प्रातः: 6 से 7 बजे शहर की विभिन्न क्षेत्रों से प्रभात फेरी निकलती आ रही है। जिसमें बडी संख्या में राम भक्त शामिल हो रहे है। भारतीय पंचांग की तिथि अनुसार पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी को राम मंदिर प्राण- प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूर्ण हो गया। इस शुभ अवसर पर शनिवार को संयुक्त रूप से रामभक्तों ने एकत्रित होकर एमजी रोड स्थित श्री खेड़ापति मारूती मंदिर से प्रात: 5.45 पर झांझ, मंजिरे एवं ढोल के साथ संगीतमय प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी का शुभारंभ हनुमान चालीसा पाठ से हुआ।



 लगभग 400 से अधिक रामभक्तों जिसमें महिला, पुरूष, बच्चे सहित वृद्धजनों द्वारा निकाली प्रभात फेरी श्री खेडापति मंदिर से प्रारंभ होकर लाला लाजपत राय मार्ग, मीरा बावडी, शांतिपुरा, लक्ष्मीपुरा, आनंदपुरा, अलंकार चौराहा, पीठा रोड, शुक्रवारिया हाट, सुतार बाखल, सरदार पटेल मार्ग, भगतसिंह मार्ग, तहसील चौराहा होते हुए पुन: श्री खेडापति मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। जहां भव्य आतिशबाजी कर भक्तों ने संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ व भजन किए। अंत में प्रसादी का वितरण किया गया। श्री विजयवर्गीय ने बताया कि प्रभात फेरी प्रतिदिन प्रात: 6 से 7 बजे शहर के विभिन्न मंदिरों से निकलने का सिलसिला सतत रूप से जारी रहेगा। इस अवसर पर नरेन्द्र जैन, नगर प्रभात फेरी संयोजक संजय शुक्ला, दिनेश श्रीवास, विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष देवेन्द्र कुलश्रेष्ठ, सोमेश्वर सोलंकी, रमेश कौशल, विजय पारखे, सत्यनारायण वर्मा, कैलाश लश्करी, मुकेश वर्मा, अनिल नायक, राजेश रघुवंशी, संजय धारीवाल, संजय पांचाल, कुलदीप जी सहित बडी संख्या में राम भक्त शामिल हुए।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।