नौशराबाद के रोहित राणावत बने डिप्टी कलेक्टर

 



देवास। नौशराबाद के होनहार युवा रोहित राणावत ने राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित होकर अपने गांव और परिवार का नाम रोशन किया है।


       रोहित राणावत, स्व. हीरालाल राणावत एवं स्व. यशोदा राणावत के पौत्र हैं। उनके पिता बहादुरसिंह राणावत वर्तमान में जिला कोषालय उज्जैन में सहायक कोषालय अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। रोहित का परिवार शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में पहले से ही सक्रिय रहा है, जो उनके लिए प्रेरणा का स्रोत बना।
शिक्षा- रोहित राणावत वर्तमान में नायब तहसीलदार के पद पर शुजालपुर में कार्यरत हैं। उनकी मेहनत, लगन और निरंतर प्रयास ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी में उन्होंने नियमित अध्ययन किया और अनुशासन का पालन कर सफलता अर्जित की।


परिवार और समाज में हर्ष-

रोहित की इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा समाज उत्साहित है। अंबाराम राणावत सेवानिवृत्त शिक्षक, राजाराम राणावत सिविल इंजीनियर और रतनलाल बोडाना सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी, बीएल सोलंकी सेवानिवृत्त वाणिज्यकर अधिकारी, दिनेश सोलंकी सहायक कोषालय अधिकारी, सलीम खान शिक्षक सहित अन्य परिवारजनों ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।



युवाओं के लिए प्रेरणा-


रोहित की यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि दृढ़ इच्छाशक्ति और सही दिशा में मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।