राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में आकांक्षा श्रीवास्तव ने प्राप्त किया प्रथम स्थान




देवास। मध्यप्रदेश जूडो एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में देवास जिला की खिलाड़ी आकांक्षा श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर देवास का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि के बाद आकांक्षा पुणे में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मप्र का प्रतिनिधित्व करेगी। आकांक्षा की इस उपलब्धि पर देवास जिला के समस्त पदाधिकारी एवं सीनियर खिलाडिय़ों ने बधाइयां दी। उक्त जानकारी कोच आतिश माली ने दी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।