सुबह पतंग, तिल गुड़ वितरण के साथ शाम को होगी खाटू श्याम जी की भजन संध्या

- हिन्द रक्षक संगठन के तत्वावधान में नॉवेल्टी चौराहा पर 14 जनवरी को होगा भव्य आयोजन




देवास। भारतीय संस्कृति एवं परम्परा को निर्वहन करते हुए पिछले 21 वर्षों से मकर संक्रांति के पावन पर्व पर भव्य पतंग महोत्सव एवं अनेक धार्मिक गतिविधियां हिन्द रक्षक संगठन देवास आयोजित करता आ रहा है। इस कड़ी मे इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व उत्साह व उमंग के साथ मनाया जाएगा। आयोजक मनीष सेन (नेता पार्षद दल) नगर निगम, देवास ने बताया कि विधायक गायत्रीराजे पवार एवं महाराज विक्रम सिंह पवार के मार्गदर्शन में 14 जनवरी, मंगलवार को नावेल्टी चौराहा पर होने वाले इस मकर सक्रांति महापर्व अंतर्गत प्रात: 11.30 बजे पतंग महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमे हर वर्ष की तरह बच्चों को बड़ी मात्रा मे पतंग, धागन, गुड़-तिल वितरित की जावेगी। संक्रांति के दिन सायं 7 बजे एक शाम खाटू वाले के नाम भजन संध्या (बाबा श्याम किर्तन) का आयोजन होगा, जिसमें बाबा श्याम का कीर्तन सुप्रसिद्ध भजन गायिका परविंदर पलक (हरियाणा) एवं भजन गायक जितेन्द्र पटेल (देवास) द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। बाबा श्याम का श्याम दरबार एवं दिव्य ज्योत दर्शन के साथ-साथ इत्र वर्षा एवं छप्पन भोग भी लगाया जावेगा। संगठन के  अजय अग्रवाल, प्रभात कल्याणे, अभिमन्यु पुजारी, सजंय तलरेजा, आशीष विजयवर्गीय, विनय चावडा, राजेन्द्र चावडा, ओम योगी, जीतू चौहान, महेश बोडाने, अनिल वर्मा, अजय वर्मा, सजंय नागर, विजय जलोदिया, आशीष शर्मा आदि ने समस्त सनातनी प्रेमियों से अपील की है कि पतंग महोत्सव एवं भव्य भजन संध्या में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।