निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति किया जागरूक


देवास। एक दिवसीय निशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर आयोजन बेल स्टार माइक्रो फाइनेंस और हेण्ड इन इंडिया द्वारा गंगानगर स्थित ब्रांच पर किया गया। इस शिविर का उद्देश्य समुदाय को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक करना और नेत्र संबंधि समस्याओं का निदान करना था। इस नेत्र शिविर में लोगों ने अपनी आंखो की जाँच करवाई। अनुभवी नेत्र विशेषज्ञ तोशेब अली ने आंखो की समस्याओं का निदान किया एवं परामर्श दिया। कुछ गंभीर मामलों में मरीजों को उन्नत उपचार के लिए संदर्भित भी किया। शिविर के दौरान बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस ने महिलाओं को समूह ऋण योजना की जानकारी दी। 


   


                  इस योजना के तहत महिलाए कम ब्याज दर पर ऋण लेकर स्वरोजगार शुरू कर सकती है। इससे महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मददगार साबित हो रही है। साथ ही हास्पीकेश व बीमा योजना के बारे में कार्तिक नेमा ने जानकारी दी। शिविर के आयोजन में अनिरूद्ध सिंह चौहान, रोहित पाटीदार, रोहित वर्मा, यशवंत सिंह, जितेन्द्र भाटिया ने सहयोग किया। हेण्ड इन हेण्ड इंडिया से शाहबुद्दीन खान, सचिन पंचोली, शिवचरण दांगी, संतोष यादव ने नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।