पाटीदार और परिहार उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित






देवास। गणतंत्र दिवस पर परेड ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के शिक्षकों को भी सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम में नवभारत उल्लास कार्यक्रम के अंतर्गत अक्षर साथी का चिन्हांकन, साक्षर कक्षाओं का संचालन कराने के लिए जिला समन्वयक शैलेष पाटीदार और मेरी शाला सम्पूर्ण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आशिष परिहार का उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कलेक्टर ऋषव गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष लीला बाई अटारिया, डीपीसी राजेंद्र सक्सेना ने प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।