जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा आयोजित
- 360 में से 310 विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय परीक्षा में सहभागिता की
देवास। देवास विकासखंड की जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा महारानी चिमनाबाई शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुई। बीआरसी किशोर वर्मा ने बताया कि ओलंपियाड परीक्षा के प्रथम दिवस देवास विकासखण्ड के 12 जनशिक्षा केन्द्रों के कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चे सम्मिलित हुए। कक्षा पहली , दूसरी के तीन विषयों एवं कक्षा छठवीं से आठवीं की तीन विषयों की परीक्षा आयोजित हुई। कुल 360 में से 310 विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय परीक्षा में सहभागिता की। सभी परीक्षार्थियों को जनशिक्षा केन्द्र से देवास परीक्षा केंद्र तक लाने ले जाने की वाहन व्यवस्था , परीक्षा केंद्र पर उनके भोजन की भी व्यवस्था की गई।
परीक्षा में सहभागिता करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।परीक्षा का दूसरा भाग गुरुवार को भी आयोजित होगा जिसमें कक्षा चौंथी,-पांचवी के चार विषयों एवं कक्षा छठवीं से आठवीं के शेष तीन विषयों में चयनित विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। जिला शिक्षा केन्द्र से एपीसी विकास महाजन द्वारा परीक्षा संचालन व व्यवस्था का अवलोकन किया गया।परीक्षा संचालन में केन्द्राध्यक्ष रूचि व्यास, सहायक केन्द्राध्यक्ष तारा राठौर सहित अन्य व्यवस्था में सहज सरकार ,श्रीमती वर्षा नेगी ,श्रीमती कीर्ति तैलंग,निशा राठौर, आतिश कनाशिया, राजकुमार पटेल, दिनेश परमार, करणसिंह चौधरी, कमलेश पाटीदार, संजय कारपेंटर, करतार सिंह,महेश सोनी आदि का विशेष सहयोग रहा।