प्रथम रैंक पाकर डिप्टी कलेक्टर बनी दीपिका पाटीदार पहुंची देवास, हुआ जोरदार स्वागत।
भारत सागर न्यूज/देवास। एमपी पीएससी ने राज्य परीक्षा 2022 में देवास जिले के ग्राम जामगोद की बेटी दीपिका पाटीदार प्रथम रैंक पाकर डिप्टी कलेक्टर बनी। डिप्टी कलेक्टर बनने के बाद मंगलवार को पहली बार देवास पहुंची। जहां कुं. दीपिका का जोरदार स्वागत किया गया। दीपिका के प्रथम आगमन पर रसूलपुर बाईपास पर पाटीदार समाज संगठन देवास के पूर्व जिलाध्यक्ष बबलू पाटीदार, जिला सचिव शिव पाटीदार नवीन नहार, सरदार पटेल, युवा संगठन जिलाध्यक्ष सुनील पाटीदार, जिला महामंत्री युवा संगठन नरेंद्र पाटीदार, समाज के वरिष्ठ गंगाराम सर, जगन्नाथ जी, भुरेलाल जी प्रोफेसर साहब, महेन्द्र डॉक्टर, ओमप्रकाश पाटीदार राजोदा सहित अन्य समाजजनों ने मंगल तिलक लगाकर, पुष्पमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत करते हुए बधाई दी।
इसे भी पढे - जामगोद की बेटी दीपिका पाटीदार ने MPPSC में किया प्रदेश टॉप, 18-18 घंटे की मेहनत से हासिल की सफलता
जिसके पश्चात महिला संगठन की नगर अध्यक्ष पूजा पाटीदार द्वारा पाटीदार हॉस्पिटल पर, पत्रकार साथियों, भाजपा जिला महामंत्री मनीष सोलंकी, पंकज वर्मा द्वारा चामुण्डा काम्पलेक्स पर आदि अन्य स्थानों एवं भोपाल बाईपास स्वाद रसोई ढाबे पर समाजजनों ने स्वागत कर बधाई दी।
इसे भी पढे - नौशराबाद के रोहित राणावत बने डिप्टी कलेक्टर