श्रीमद भागवत कथा का समापन, सात दिवसीय भागवत कथा में खूब छलका भक्ति रस
उज्जैन/नागदा। नागदा स्थिति गवमेंट कॉलोनी में बने राज राजेश्वरी माता मंदिर पर चल रही सात दिवसीय भागवत कथा का समापन हुआ कथा के अंतिम दिवस पर कथा सुनने पहुंचे हजारों भक्त जहां कथा में हो रहे मधुर भजनों पर थकते हुए नजर आए कथा समापन के बाद मंदिर समिति की और से भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया था जिसमें नगर की जनता ने प्रसाद ग्रहण किया।