छठी वेस्ट जोन पेंचक सिलाट चैंपियनशिप के लिए देवास टीम मंदसौर के लिए रवाना
देवास। मंदसौर जिले में दिनांक 10 से 12 जनवरी 2025 को कौशल्या रिसोर्ट में छठी वेस्ट जोन पेंचक सिलाट चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष अबरार अहमद शेख और महासचिव अभय श्रीवास ने बताया कि इस चैंपियनशिप में देवास के 29 खिलाड़ी भाग ले रहे है। खिलाड़ी अपने अपने वर्ग समूह में भाग लेकर पदक विजेता बनने का प्रयास करेंगे। निर्णायक टीम में जैनब खान, सुदर्शना शेजगोंकर, प्रांजल बुडानिया होंगे।
भाग लेने वाले खिलाड़ी के नाम
भूमिका जैन, दिशा रेड्डी, लक्ष्मी मालवीय, जागृति योगी,महिमा पटेल, जान्हवी सरकार, तनिष्का सरकार, राधिका मालवीय,स्नेहा ठाकुर, महक सेठिया, यार्निका वर्मा,सारिका, ग्रहिता, वैष्णवी झाला, वैष्णवी सूर्यवंशी, खुशी कौशल, ऋषभ जयसवाल, हर्ष जयसवाल, मीत प्रजापति, देव रघुवंशी, अंशु पटेल, आयुष पटेल,विराज श्रीवास, मनीष विश्वकर्मा,विराज चक्रवर्ती,आर आर्य शिवस्वामी, इशांत सरकार आर कृष अन्नामलाई, अमर प्रताप सिंह कुशवाहा इस चैंपियनशिप में भाग लेंगे। विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, महाराज विक्रम सिंह पवार, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल जी, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, निगम के सभापति रवि जैन, नेता सत्ता पक्ष मनीष सेन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल के सचिव श्री जैन सर, सहायक सचिव श्री यादव सर विकास सर और भोपाल के खेल विभाग के सभी पदाधिकारी, पूर्व जिला खेल अधिकारी श्री हेमंत सुवीर जी, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री सुधीर सोमानी, श्री अशोक साहू प्राचार्य, जावेद पठान, राम यादव पार्षद, प्रमोद डोंगलिया, और यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी के सभी खिलाड़ी रेफरी कोच और पालकगण सभी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई दी।