17 गोल्ड, 7 सिल्वर एवं 6 ब्रॉन्ज मैडल जीतकर स्टेट मास्टर एथलेटिक्स में देवास बना उपविजेता






देवास। 45वी स्टेट  मास्टर एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप  भोपाल में आयोजित हुई। जिसमें देवास उपविजेता रहा। जिला मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन सचिव जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि  देवास जिला मास्टर एथेलेटिक्स एसोसिएशन एवं हिन्द फौज सैनिकों ने अध्यक्ष अश्विन पागनीस के नेतृत्व में 17 गोल्ड, 7 सिल्वर एवं 6 ब्रॉन्ज मेडल के साथ देवास उप विजेता रहा। चैम्पियनशिप में आयु वर्ग 70+ में चंद्रकांत जगताप 1 गोल्ड 1सिल्वर , नलिनी कालेलकर 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, 65+ व 60+ में कृतिका निरखे 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, नीलू सक्सेना 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, 55+ में दिलीप आर्य 1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज, उमेश निंबालकर 2 सिल्वर, 50+ में सीमा गोस्वामी 1 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज, सृजनिका लोखंडे 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, 45+ चंद्रशेखर तिवारी 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, जीवन सिंह 1 गोल्ड, मीना राव 2 गोल्ड, मोना तिवारी 1 गोल्ड, 1 सिल्वर 40+ श्रीजा अग्रवाल 2 गोल्ड सीमा गिरी 2 गोल्ड, 35+ अश्विन पैगनिश 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, खुशबू पैगनिश 1 गोल्ड, 1 सिल्वर जीतकर विजेता खिलाड़ी रहे।  


                          मुख्य अतिथि मप्र एथलेटिक्स फैडरेशन अध्यक्ष मुमताज खान थे। देवास जिला मास्टर एथेलेटिक्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक राजेश यादव एवं संरक्षक विकास गिरी, उपाध्यक्ष रवि अग्रवाल सहित हिन्द फौज संचालक सुरेश शर्मा, कुमेर सिंह वर्मा, ललित द्विवेदी, अजय दायमा, आरती दायमा, दीपिका बोरीवाल, मेघना पुरोहित, डॉ. स्मिता चौधरी, ताशीन शेख, संदीप बोरीवाल, मनोज पटेल, रीना पटेल आदि ने हिंद फौज के समस्त पदाधिकारियों एवं खिलाडियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।