खिलाडी रॉल बॉल नेशनल के लिए महाराष्ट्र रवाना






देवास। खिलाडी रॉल बॉल नेशनल के लिए महाराष्ट्र रवाना हुए।  प्रशिक्षक सुनील मालवीय ने बताया की 27 से 28 दिसंबर तक महाराष्ट्र के सतारा जिले में आयोजित होने वाली रॉल बॉल यू-11 राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रियांशी जायसवाल हिस्सा लेंगी। जो की श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल देवास की खिलाडी है व वह अब मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। विद्यालय ने बालिका को सम्पूर्ण स्नेह व आशीवार्द दिया। 


                विद्यालय के एजीएम असीबाबू यादाला,  बीडीएम पीएस स्वामी, प्राचार्य ज्योतिर्मई  डीकोण्डा, डीन हरी रेड्डी व समस्त स्टाफ ने बालिका की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।