खिलाडी रॉल बॉल नेशनल के लिए महाराष्ट्र रवाना
देवास। खिलाडी रॉल बॉल नेशनल के लिए महाराष्ट्र रवाना हुए। प्रशिक्षक सुनील मालवीय ने बताया की 27 से 28 दिसंबर तक महाराष्ट्र के सतारा जिले में आयोजित होने वाली रॉल बॉल यू-11 राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रियांशी जायसवाल हिस्सा लेंगी। जो की श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल देवास की खिलाडी है व वह अब मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। विद्यालय ने बालिका को सम्पूर्ण स्नेह व आशीवार्द दिया।
विद्यालय के एजीएम असीबाबू यादाला, बीडीएम पीएस स्वामी, प्राचार्य ज्योतिर्मई डीकोण्डा, डीन हरी रेड्डी व समस्त स्टाफ ने बालिका की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी।