तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारंभ, जागरूकता रैली भी निकली






देवास। सरस्वती मन मन्दिर स्कूल में खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। स्कूल संचालक विनीत कुशवाह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के आह्वान, देवास कलेक्टर के आदेशानुसार एवं हिन्द फौज के नेतृत्व में सरस्वती मन मंदिर स्कूल के बच्चों एवं ग्राम वासियों के लिए 3 दिवसीय खेल प्रतियोगिता मंगलवार को प्रात: 9.30 बजे जागरूकता रैली में फिटनेस का डोस आधा घण्टा रोज के नारे के साथ पुरे गाँव में जागरूकता अभियान चलाया एवं 6 वर्ष से कम बालक बालिकाओं ने 30 मीटर रनिंग में छोटे बच्चों ने दमखम दिखाया।




                                3 वर्ष आयु वर्ग में दक्ष कुमावत, 4 वर्ष आयु वर्ग मे रेहान पटेल, 5 वर्ष आयु वर्ग में अनन्या राठौड़ और 6 वर्ष आयु वर्ग में महिमा परमार  विजेता रही। कार्यक्रम में हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेंद्र गोस्वामी, स्पोर्टस टीचर राजू यादव, नेशनल खिलाड़ी योगेश सोलंकी, शिवनलाल अरिहर, नैशनल खिलाड़ी गिरिराज कुमावत, रूपाली मालविया स्टेट खिलाडी, स्टाफ से प्रधानाध्यापक भावना  शर्मा, रिंकू परिहार, प्रियंका भाट, नेहा विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे। संचालन रचना सोलंकी मैडम ने किया। आभार दौलत कुमावत सर ने माना।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।