राष्ट्रीय किसान दिवस पर रतेडी में आयोजित कार्यक्रम में किसानों किया सम्मानित




देवास। पटाडी क्षेत्र में जनरल मिल्स इंण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के सामाजिक उत्तरदायित्व अन्तर्गत बाएफ लाइवलीहुड्स द्वारा संचालित पुनर्योजी कृषि आधारित प्रोजेक्ट मालवधरा के ग्राम रतेडी में राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर रटेडी गांव में किसानों के लिए एक विशेष क्षमता विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में किसानों को कृषि में उन्नत तकनीकों और जैविक खेती के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। क्षेत्र में तकनीकी कृषि और जैविक खेती को बढ़ावा देने वाले प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। इस पहल से किसानों में आत्मविश्वास बढ़ा और टिकाऊ खेती की दिशा में प्रेरणा मिली। कार्यक्रम में उपस्थित विषय विशेषज्ञ विनय पाटीदार ने विभिन्न सत्रों में किसानों को वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग से मिट्टी की उर्वरता और फसल उत्पादन को बढ़ाने के फायदों के बारे में बताया गया। साथ ही फसलों को पाला से होने वाले नुकसान से बचाने के उपाय भी समझाए गए, ताकि किसान कठिन मौसम परिस्थितियों का प्रभावी तरीके से सामना कर सकें। 



कृषि इंजीनियर सह विषय विशेषज्ञ सुजित क्षीरसागर द्वारा डीकम्पोजर और जीवामृत का फसलों में सही तरीके से उपयोग करने की विधि पर चर्चा की गई। इन तकनीकों के उपयोग से मिट्टी की सेहत में सुधार, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा और रासायनिक खादों पर निर्भरता कम करने पर जोर दिया गया। किसानों ने अनुभव साझा करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम क्षेत्रीय कृषि के विकास और किसानों को आधुनिक तकनीकों से जोडऩे की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।