सनातन सामजिक रक्षा मंच के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरकारी स्कूल के जरूरत मंद बच्चों को स्वेटर भेट की गयी



देवास। सनातन सामजिक रक्षा मंच के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरकारी स्कूल के जरूरत मंद बच्चों को स्वेटर भेट की गयी। इस कार्य मे संस्था के सभी सदस्य बड़े भाव के साथ सहयोग करते है और मानव सेवा को अपना धर्म मानकर कार्य करते है। मानव धर्म वह व्यवहार है जो मानव जगत में परस्पर प्रेम, सहानुभूति, एक दूसरे का सम्मान करना आदि सिखाकर हमें श्रेष्ठ आदर्शो की ओर ले जाता है। मानव धर्म उस सर्वप्रिय, सर्वश्रेष्ठ और सर्वहितैषी स्वच्छ व्यवहार को माना गया है जिसका अनुसरण करने से सबको प्रसन्नता एवं शांति प्राप्त हो सके।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।