अमृतनगर खाटू श्याम मंदिर में मनया एकादशी महोत्सव






देवास। अमृतनगर स्थित खाटू श्याम धाम मंदिर में श्याम भक्तों ने एकादशी महोत्सव मनाया। बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार केसर, चंदन, और उज्जैन से मंगाए फूलों से किया गया। बाबा खाटू श्याम को 56 भोग लगाया गया। पवित्र ज्योत प्रज्वलित की गई। भक्तों ने पवित्र ज्योत में आहुति देकर श्याम प्रभु का आशीर्वाद लिया। हजारो भक्त बाबा श्याम की महाआरती में शामिल हुए। 



श्याम सेवक, श्याम शर्मा, राधा अग्रवाल, पूर्णिमा खंडेलवाल, अर्जुन चौधरी, संजय दायमा, प्रवीण शर्मा, मनोज हेतवाल ने बाबा श्याम के दर्शनकर देवास शहरवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना खाटू नरेश से की।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।