श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा सप्ताह का शुभारंभ आज से...




देवास। श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा सप्ताह का आयोजन मीना महेश चौहान द्वारा होने जा रहा है। मुख्य यजमान महेश चौहान ने बताया कि श्री स्वामी शांति स्वरूपानंद गिरि जी महाराज के मुखारविंद श्री गुरू टेकचंद जी दामोदर वंशीय दर्जी धर्मशाला में दिनांक 28 दिसम्बर से 3 जनवरी तक श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ का आयोजन होगा। कथा का शुभारंभ 28 दिसम्बर को शिव मंदिर, शिवाजी नगर कोठी रोड, ब्रह्मचौक मोती बंगला से कलश यात्रा के साथ होगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 से सायं 5 बजे तक चलेगी। 




सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान गंगा सप्ताह में शुकदेव परीक्षित जन्म कथा, श्रीमद भागवत महात्म्य वराह अवतार, अनुसूइया, धु्रव चरित्र, शिव विवाह, जड भारत, प्रहलाद चरित्र, नृसिंह अवतार, गजेन्द्र मोक्ष, वामन अवतार, रामकथा, श्री कृष्ण जन्म, नंद महोत्सव, गिरिराज महोत्सव, छप्पन भोग, कंस वध, महारास लीला, रूक्मणि विवाह आदि का सचित्र प्रसंग होगा। कथा की पूर्णाहुति 3 जनवरी को सुदामा चरित्र, महाआरती एवं प्रसादी वितरण के साथ होगा। चौहान परिवार ने नगर के समस्त भक्तों से अधिक सें अधिक संख्या में कथा श्रवण कर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।