इन्टर स्कूल ऐथलेटिक चैम्पियनशीप कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम पर सफलतम रूप से हुई सम्पन्न
देवास। इन्टर स्कूल ऐथलेटिक चैम्पियनशीप कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम पर सफलतम रूप से सम्पन्न हुई। हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में हिन्द फौज द्वारा सरस्वती मन मन्दिर स्कूल के सभी विद्यार्थियों के लिए ऐथलेटिक चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। सरस्वती मन मन्दिर स्कूल के संचालक विनीत कुशवाह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के आव्हान पर एवं देवास कलेक्टर के आदेशानुसार एवं हिन्द फौज के नेेतृत्व में स्कूल के बच्चो के बीच ऐथलेटिक चैम्पियनशिप कराई गई, जिसमें 60मीटर रनिंग, लोंग जम्प, शोर्ट पूट इवेंट में खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इसमें माही राजपूत, दक्ष राठौर, सूफियान अली, राजवीर चावड़ा, मुस्कान नरवरिया ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
सिल्वर में देवराज राठौड़,गोपाल राठौड़, अंजली राठौड़, अंशराज राठौड़, प्रियांशी सुतार और ब्रोंज मेडल में अयान पटेल, जुनेद अली, आराध्या कुमावत, गोपाल राठौड़ ने मेडल प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवास जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग से जावेद पठान एवं पप्पी मसकोले कार्य क्रम का संचालन स्पोर्ट टीचर राजु यादव नेशनल खिलाड़ी शिवन लाल अरिहवार नैशनल खिलाड़ी गिरिराज कुमावत, रूपाली मालविया, तनु गवाटिया, पुनम सविता नेशनल खिलाड़ी मुस्कान राजपूत स्टेट खिलाडी, स्टाफ से वाइस प्रिंसिपल दौलत कुमावत, लता प्रजापति, नेहा विश्वकर्मा, पलक भाट, बिंदिया पिपलोदिया उपस्थित थे। साथ ही सविता यादव, हंसा कुमावत एवं धर्मेंद्र राठौड़ ने आशीर्वाद स्वरूप उत्साहवर्धन किया। संचालन किरण विराज मैडम ने किया। आभार डायरेक्टर विनीत सर ने माना।