प्रतियोगिता से खिलाड़ी जो सिखाता है उसे जीवन भर काम आता है - सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी
देवास। प्रतियोगिता से खिलाड़ी जो सिखाता है उसे जीवन भर काम आता है। खिलाड़ी भावना जीवन के प्रत्यक्ष क्षेत्र में काम आती है। यह बात महेन्द्रसिंह सोलंकी सांसद देवास शाजापुर लोकसभा ने 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कही। विजय संथान, डायरेक्टर स्पोर्ट्स ऑफ महाराष्ट्रमहेश चौहान अध्यक्ष देवास जिला सॉफ्ट टेनिस संघ, बहादुर मुकाती विशेष अतिथि थे। अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी हरि सिंह भारतीय, विश्वमित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते, खेल अधिकारी अभिमन्यु यादव, हेमेन्द्र निगम काकू, मनीष जायसवाल,महेश सोनी, भारती नेक्या,गौरव कदम, विपुल चौहान आदि ने किया। स्वागत भाषण विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने दिया।कार्यक्रम मे विभिन्न समितियों के संयोजक व सदस्य, ऑफिशियल्स को स्मृति चिन्ह एवं प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त टीमो व खिलाडि़यों को आकर्षक ट्रॉफी स्वर्ण,रजत कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर एक स्मारिका अमृत संचय का विमोचन भी किया गया।किंग जॉर्ज स्कूल की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
सॉफ्ट टेनिस के अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे 14 वर्ष बालिका वर्ग में गुजरात प्रथम ,सीबीएसई द्वितीय,छत्तीसगढ़ तृतीय रहे।
14 वर्ष सिंगल बालिका में बिहार की कुमारी आर्या प्रथम, कुमारी ध्वनि गुजरात द्वितीय, महाराष्ट्र की मनस्वी ,तृतीय रही।
14 वर्ष बालक वर्ग में महाराष्ट्र प्रथम ,मध्य प्रदेश द्वितीय ,गुजरात तृतीय रहे।
14 वर्ष सिंगल बालक समूह में स्पष्ट पाटिल प्रथम महाराष्ट्र, गुजरात के निवान शाह द्वितीय,जम्मू कश्मीर का हरिकेश तृतीया रहे।
17 वर्ष बालिका समूह में महाराष्ट्र प्रथम ,छत्तीसगढ़ द्वितीय ,सीबीएसई तृतीय रहा।
17 वर्ष बालिका एकल समूह में महाराष्ट्र की कुमारी प्रियंका प्रथम, जम्मू कश्मीर की श्रीमायी द्वितीय, तमिलनाडु की कुमारी तामीज तृतीय रही।
17 वर्ष बालक समूह में मध्य प्रदेश प्रथम, तमिलनाडु द्वितीय, महाराष्ट्र तृतीय रहे।
बालिका 19 वर्ष समूह में सीबीएसई प्रथम, तमिलनाडु द्वितीय, छत्तीसगढ़ तृतीय रहा।
बालिका 19 वर्ष सिंगल समूह में सीबीएसई की कुमारी यजनी प्रथम, तमिलनाडु की निलाषिनी द्वितीय, महाराष्ट्र की रितिका मौर्य, तृतीय रही।
बालक 19 वर्ष समूह में मध्य प्रदेश प्रथम, सीबीएसई द्वितीय, महाराष्ट्र तृतीय रहे।सॉफ्ट टेनिस के ऑफिशल्स गौरव कदम प्रीति पवार, थे।
सॉफ्ट टेनिस 14 वर्ष से कम बालिका वर्ग में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय रहा।
सॉफ्ट टेनिस बालिका वर्ग 17 वर्ष से कम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहा। 19 वर्ष से कम बालिका समूह में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहा।
ताइक्वांडो 19 वर्ष से कम बालक वर्ग में भोपाल संभाग प्रथम, ग्वालियर संभाग द्वितीय एवं रीवा संभाग तृतीय रहा। ताइक्वांडो 19 वर्ष से कम बालक में महाराष्ट्र प्रथम गुजरात द्वितीय एवं राजस्थान तृतीय रहे तथा 19 वर्ष से कम बालिका वर्ग में गुजरात प्रथम महाराष्ट्र द्वितीय एवं मध्य प्रदेश तृतीय रहे। कार्यक्रम का संचालन कुमारी साक्षी शर्मा ने किया। किया आभार संगठन सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी देवास हरिसिंह भारतीय ने माना।