बच्चो ने रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश


 

देवास। मंगलवार 24 दिसम्बर को स्कूली बच्चों ने नुक्कड नाट्क एवं रैली  के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश। कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह बैस के नेतृत्व में स्वच्छता आईईसी टीम की ओर से किया गया। कार्यक्रम मे न्यू चिल्ड्रन होम के 100 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के बच्चों को गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग हूपर में डालने के महत्व् के संबंध मे बताया गया।


                                       इसके साथ ही बच्चों को स्कूल में प्लास्टिक की बोतल और डिस्पोजल का उपयोग नही करने की समझाईश भी दी गई। इस दौरान न्यू चिल्ड्रन होम स्कूल के बच्चों की ओर से नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। बच्चो ने प्लास्टिक वेस्ट फ्री सिटी और वार्ड 26 को मॉडल वार्ड बनाने के बारे में बताया गया। अंत में विद्यालय गुरुजन की ओर से बच्चों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में चार डस्टबिन, होम कंपोस्टिंग, रोड़ों के साफ सफाई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।