प्रयागराज महाकुंभ के लिए सहदेव मुनि108 उदासीन अखाड़ा हरिद्वार ने समाजसेवी श्री चंदाना को किया आमंत्रित




देवास। प्रयागराज महाकुंभ 2025 में मालवा सेवा समिति के द्वारा श्रद्धालु, सेवकों, धर्म प्रेमियों के लिए अखंड अन्नक्षेत्र का आयोजन किया गया है। जिसमें समाजसेवी ठाकुर मोहन सिंह चंदाना को महंत श्री 108 सहदेव मुनि जी उदासीन अखाड़ा हरिद्वार आश्रम द्वारा सुरेश चौधरी ट्रस्टी चंद्रवंशी धर्मशाला के आतिथ्य में हरिद्वार प्रयागराज महाकुंभ के लिए आमंत्रण पत्र भेँट कर धर्म लाभ लेने का आशीर्वचन दिया गया। इस दौरान श्री चंदाना ने महाराज श्री का पुष्पमालाओं से अभिनंदन किया। 


                        महंत श्री 108 सहदेव मुनि जी ने कहा कि सभी नागरिकों को अपनी-अपनी समर्थ के अनुसार धर्म के क्षेत्र में सेवा के क्षेत्र में आवश्य धन खर्च करना चाहिए। क्योंकि सेवा ही परमो धर्म है। श्री चांदना ने महाराज श्री से अन्नक्षेत्र में अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करने की बात कही। इस अवसर पर प्रसुन्न पंड्या, सुभाष मुकाती कबीट खड़ी इंदौर सहित समाजसेवी उपस्थित है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।