संदेश

दिसंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिले के मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविर किये जा रहे है आयोजित

चित्र
देवास।  प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पात्र हितग्राहियों को भारत सरकार एवं राज्य शासन की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं एवं चिन्हित सेवाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। अभियान के तहत जिले में विभिन्‍न ग्रामों में शिविर का आयोजन कर हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया गया।

सनातन सामजिक रक्षा मंच के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरकारी स्कूल के जरूरत मंद बच्चों को स्वेटर भेट की गयी

चित्र
देवास।   सनातन सामजिक रक्षा मंच के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरकारी स्कूल के जरूरत मंद बच्चों को स्वेटर भेट की गयी। इस कार्य मे संस्था के सभी सदस्य बड़े भाव के साथ सहयोग करते है और मानव सेवा को अपना धर्म मानकर कार्य करते है। मानव धर्म वह व्यवहार है जो मानव जगत में परस्पर प्रेम, सहानुभूति, एक दूसरे का सम्मान करना आदि सिखाकर हमें श्रेष्ठ आदर्शो की ओर ले जाता है। मानव धर्म उस सर्वप्रिय, सर्वश्रेष्ठ और सर्वहितैषी स्वच्छ व्यवहार को माना गया है जिसका अनुसरण करने से सबको प्रसन्नता एवं शांति प्राप्त हो सके।

इटारसी ओपन राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में तेजस उपविजेता

चित्र
देवास । इटारसी में चल रही एम.पी.बी.ऐ एफिलिएटेड राज्य स्तरीय ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट जो कि कृष्णा बैडमिंटन हॉल में 27-29 दिसंबर को आयोजित की गई। उसमे देवास के स्टार शटलर तेजस बारोड़ ने 19 वर्ष आयु वर्ग बालक सिंगल्स में अपनी योग्यता का प्रमाण देते हुए सेमी फाइनल मैच में तेजम केशव को 21-12, 21-19 पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया और वे फाइनल मैच में फर्स्ट रनरअप होने का गौरव हासिल किया।तेजस देवास के विकास नगर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम इंडोर हाल में प्रतिदिन अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच दिलीप महाजन व एन.आई.एस.कोच रॉबिन राजपाल से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।                         तेजस के इस सराहनीय प्रदर्शन पर एडिशनल एस.पी बाथम जी खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मुख्य खेल अधिकारी हेमंत सुवीर व स्टाफ पप्पी मस्कोले ,जावेद पठान, एडवोकेट संजय शर्मा, देवास डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अमरजीत खनूजा ने बधाई दी।तेजस ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय पालक प्रकाश बरोड़ व ममता बरोड़ शुभचिंतक अशोक लखमानी ,राकेश शर्मा ,अजय राणा, संतोष दबाडे, ...

श्री नागर चित्तोड़ा समाज का सम्मान समारोह सम्पन्न, प्रतिभाशाली छात्रों व वरिष्ठजनों का किया सम्मान

चित्र
देवास। श्री नागर चित्तोड़ा समाज की सहयोगी  संस्था द्वारा प्रतिवर्ष होने वाले प्रतिभाशाली छात्रों एवं वरिष्ठ जनो का सम्मान समारोह मण्डी व्यापारी धर्मशाला देवास मे सम्पन्न हुआ। सरस्वती वंदना व दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। अध्यक्ष व अतिथि उद्बोधन के बाद नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा फेंसी ड्रेस का आयोजन श्रीमती सोनल गुप्ता के मार्ग दर्शन मे हुआ। इसके पश्चात कक्षा पहली से 12 वीं तक के प्रतिभाशाली छात्रों को अतिथियों पुरुस्कृत किया। सार्थक गोपाल गुप्ता को राष्ट्रीय सॉफ्ट बॉल सब जूनियर मे स्वर्ण पदक प्राप्त होने पर पुरुस्कृत किया गया। समाज के वरिष्ठ श्रीमती राधा देवी, स्व. मनोहरलाल गुप्ता तथा सुरेशचंद्र गुप्ता व श्रीमती शकुंतला गुप्ता को अतिथियों व संस्था सदस्यों ने शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।                    इस अवसर पर छप्पन भोग लगाया जाकर बरोठा के भजन गायक के लक्ष्य गुप्ता द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। मुख्य यजमान सुरेश गुप्ता एवं परिवार से पंडित संजय जोशी ने भगवान श्रीनाथ जी की आरती संपन्न की।कार्यक्रम की अध्यक...

जब काल आएगा तो परमात्मा के अलावा कोई बचाने नहीं आएगा- शांतिस्वरूपानंद गिरि जी

चित्र
देवास । जिसका लक्ष्य प्रबल होता है, उसे परमात्मा अवश्य मिलते हैं। जैसे कुम्हार मटके को ठोक बजाकर देखता है, पकाने के बाद कि इसमें कोई कमी तो नहीं रह गई हो। ऐसे ही परमात्मा हमें ठोक बजाकर परीक्षा लेता है, कि मेरा भक्त सच्चा है या नहीं। मेरे भक्त में भाव भी है या नहीं। गोविंद उन्हें ही प्राप्त होते हैं जो निष्कपट हो। उक्त उदगार श्री गुरू टेकचंद जी दामोदर वंशीय दर्जी धर्मशाला मोतीबंगला में मुख्य यजमान मीना महेश चौहान द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा के तृतीय दिवस श्री स्वामी शांतिस्वरूपानंद गिरि जी महाराज ने कहे। उन्होंने कहा कि जब काल आएगा तो परमात्मा के अलावा कोई बचाने नहीं आएगा। जितने भी नाते-रिश्ते हैं सब झूठ है, इसलिए उठते बैठते, जागते-सोते परमात्मा की भक्ति करते रहे।  गहरी नींद में भी परमात्मा को पुकार लेना, वह गले से लगा लेगा। उन्होंने कहा कि हम अपने बच्चे, माता-पिता, पत्नी, रिश्तेदार की तो प्रतीक्षा करते हैं, कि कब आएगा आने वाला है, लेकिन परमात्मा की प्रतीक्षा नहीं करते। सांसारिक नाते-रिश्ते के साथ-साथ अगर हम परमात्मा की प्रतीक्षा करें, उससे नाता जोड़ ले तो 84 लाख योनियों के भटका...

अ.भा. पोरवाल महासंघ के स्वास्थ्य मंत्री बने शिवकुमार संघवी

चित्र
देवास । अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ (रजि.) दिल्ली का 76वां राष्ट्रीय अधिवेशन एवं अखिल भारतीय पद्मावती पोरवाल महासभा कोटा के आतिथ्य में सम्पन्न हुई। अधिवेशन की अध्यक्षता महासंघ संरक्षक आर.पी. गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं विशेष अतिथि कोटा विधायक संदीप शर्मा थे। राष्ट्रीय अधिवेशन में महासंघ के 9वें कार्यकाल (सत्र 2025-27) के चुनाव सम्पन्न कराए गए। जिसमें अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता कोटा, महामंत्री योगेन्द्र गंगराडे खण्डवा, कोषाध्यक्ष गणपतलाल गुप्ता कुक्षी, महिला मंत्री लक्ष्मीदेवी गुप्ता इंदौर, स्वास्थ्य मंत्री शिवकुमार संघवी देवास एवं प्रचार मंत्री देवीलाल फरक्या सुवासरा को चुना गया। तत्पश्चात नवीन कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला  के द्वारा सम्पन्न कराया गया। अधिवेशन में देश की 6 महासभाओं के 260 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। देवास के श्री संघवी को महासंघ में स्वास्थ्य मंत्री बनने पर समाज पदाधिकारी, समाजजनों व इष्टमित्रों ने बधाई दी।

मध्यप्रदेश में जिला एवं राज्य स्तरीय ओलम्पिक खेल किए जाएंगे आयोजित: मुख्यमंत्री डॉ.यादव

चित्र
मध्यप्रदेश में जिला एवं राज्य स्तरीय ओलम्पिक खेल किए जाएंगे आयोजित: मुख्यमंत्री डॉ.यादव खेल, शिक्षा का ही है अभिन्न हिस्सा सरकार करेगी खेल संघों के साथ मिलकर खेल और खिलाड़ियों की विकास जरुरतें पूरी मुख्यमंत्री डॉ. यादव म.प्र. ओलम्पिक संघ की वार्षिक साधारण सभा में हुए शामिल उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि खेल, शिक्षा का ही एक अभिन्न हिस्सा है। खेल और खिलाडियों का विकास हमेशा ही हमारी सरकार की प्राथमिकता में रहा है। सरकार इनके विकास में कोई कसर नहीं रखेगी। इनकी हर जरुरत पूरी की जायेगी। हम खेल संघों के साथ मिलकर योजना बनाकर काम करेंगे, जिससे प्रदेश से अधिक से अधिक खेल प्रतिभा नेशनल और इंटरनेशनल गेम्स के लिये निकलकर आयें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार जिला स्तरीय ओलम्पिक संघो के साथ समन्वय कर जिला स्तरीय ओलम्पिक गेम्स आयोजित करने की ओर कदम बढ़ायेगी। जिला स्तरीय ओलम्पिक गेम्स में चयनित खिलाडियों के प्रोत्साहन के लिए राज्य स्तरीय ओलम्पिक गेम्स (स्टेट ओलम्पिक) आयोजित किए जाएंगे। खेल विभाग इसकी विधिवत कार्ययोजना बनायेगा। सबसे सुझाव लेकर ही सरकार इस दिशा में आगे बढेगी। मुख्...

अ. भा. पोरवाल युवा संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर रंगोली प्रतियोगिता में टॉप 10 में विजेता रही श्रीमती प्रिया डबकरा को सम्मानित किया

चित्र
देवास । अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर रंगोली प्रतियोगिता में टॉप 10 विजेता रही श्रीमती प्रिया मयंक डबकरा देवास को सम्मानित किया गया। श्रीमती डबकरा को सम्मान पत्र एवं समान राशि पुरस्कार स्वरूप संस्था संस्थापक राजेंद्र संघवी, प्रदेश अध्यक्ष अशोक पोरवाल, जिलाध्यक्ष अंकित गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अजय रत्नावत ने उनके निवास पर पहुंच कर प्रदान कर सम्मानित किया एवं बधाई दी। इस अवसर पर युवा संगठन के साथी एवं परिजन उपस्थित रहे।

प्रयागराज महाकुंभ के लिए सहदेव मुनि108 उदासीन अखाड़ा हरिद्वार ने समाजसेवी श्री चंदाना को किया आमंत्रित

चित्र
देवास। प्रयागराज महाकुंभ 2025 में मालवा सेवा समिति के द्वारा श्रद्धालु, सेवकों, धर्म प्रेमियों के लिए अखंड अन्नक्षेत्र का आयोजन किया गया है। जिसमें समाजसेवी ठाकुर मोहन सिंह चंदाना को महंत श्री 108 सहदेव मुनि जी उदासीन अखाड़ा हरिद्वार आश्रम द्वारा सुरेश चौधरी ट्रस्टी चंद्रवंशी धर्मशाला के आतिथ्य में हरिद्वार प्रयागराज महाकुंभ के लिए आमंत्रण पत्र भेँट कर धर्म लाभ लेने का आशीर्वचन दिया गया। इस दौरान श्री चंदाना ने महाराज श्री का पुष्पमालाओं से अभिनंदन किया।                          महंत श्री 108 सहदेव मुनि जी ने कहा कि सभी नागरिकों को अपनी-अपनी समर्थ के अनुसार धर्म के क्षेत्र में सेवा के क्षेत्र में आवश्य धन खर्च करना चाहिए। क्योंकि सेवा ही परमो धर्म है। श्री चांदना ने महाराज श्री से अन्नक्षेत्र में अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करने की बात कही। इस अवसर पर प्रसुन्न पंड्या, सुभाष मुकाती कबीट खड़ी इंदौर सहित समाजसेवी उपस्थित है।

समृधि योजना अंतर्गत नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न

चित्र
देवास। म.प्र. जन अभियान परिषद देवास द्वारा समृधि योजना अंतर्गत चयनित नवांकुर संस्थाओं की क्षमतावृद्धि हेतु दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र देवास पर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस के उद्घाटन सत्र में जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर, श्री राजीव खंडेलवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री भेरुलाल अटरिया तथा जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक श्री शिव प्रसाद मालवीय ने मां सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण एवं दीप प्रचलन कर किया। इसके पश्चात नवांकुर संस्था द्वारा पुष्पमाला, हार्टफुलनेस संस्था द्वारा शाल-श्रीफल एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता द्वारा श्री राम मंदिर की स्मृति चिन्ह भेंट करके  किया।  जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर ने आदर्श ग्राम को लेकर नवांकुर संस्था के साथ चर्चा की एवं बताया की आदर्श ग्राम कैसा हो, आदर्श ग्राम में जन सूचना केंद्र, संस्कार केंद्र, नर्सरी, वाटिका, एक गोशाला, एक मंदिर, स्कूल, पाठशाला, व्यायामशाला, वाचनालय, यज्ञशाला आदि की व्यवस्था हो तभी जाकर आदर्श ...

राष्ट्रीय किसान दिवस पर रतेडी में आयोजित कार्यक्रम में किसानों किया सम्मानित

चित्र
देवास । पटाडी क्षेत्र में जनरल मिल्स इंण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के सामाजिक उत्तरदायित्व अन्तर्गत बाएफ लाइवलीहुड्स द्वारा संचालित पुनर्योजी कृषि आधारित प्रोजेक्ट मालवधरा के ग्राम रतेडी में राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर रटेडी गांव में किसानों के लिए एक विशेष क्षमता विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में किसानों को कृषि में उन्नत तकनीकों और जैविक खेती के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। क्षेत्र में तकनीकी कृषि और जैविक खेती को बढ़ावा देने वाले प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। इस पहल से किसानों में आत्मविश्वास बढ़ा और टिकाऊ खेती की दिशा में प्रेरणा मिली। कार्यक्रम में उपस्थित विषय विशेषज्ञ विनय पाटीदार ने विभिन्न सत्रों में किसानों को वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग से मिट्टी की उर्वरता और फसल उत्पादन को बढ़ाने के फायदों के बारे में बताया गया। साथ ही फसलों को पाला से होने वाले नुकसान से बचाने के उपाय भी समझाए गए, ताकि किसान कठिन मौसम परिस्थितियों का प्रभावी तरीके से सामना कर सकें।  कृषि इंजीनियर सह विषय विशेषज्ञ सुजित क्षीरसागर द्वारा डीकम्पोजर और जीवामृत का फसलों में सही तर...

सीएम राइज स्कूल देवास में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का हुआ शुभारंभ

चित्र
देवास।  सीएम राइज स्कूल देवास में कक्षा 11वीं एवं 12वी के विद्यार्थियों द्वारा अभिनीत हास्य नाटिका उदयपुर की ट्रेन के साथ वार्षिकोत्सव का आरम्भ हुआ। विद्यालय के प्राचार्य श्री देवेन्द्र बंसल ने बताया कि दिनांक 27 दिसंबर से 30 दिसंबर  तक आयोजित वार्षिकोत्सव में प्रतिदिवस एक लघु नाटिका के साथ दिन की शुरूआत होगी। इसके पश्चात समस्त स्टाफ सदस्यों के मार्गदर्शन में कक्षा 6 टी से कक्षा 12वीं तक इन डोर आउटडोर खेल एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।  प्राचार्य सीएम राइज स्कूल देवास ने बताया कि दिनांक 27 दिसंबर को खेल प्रतियोगिताओं के अंर्तगत शतरंज तथा कैरम (बालिका), कबड्डी (बालक) रस्साकशी (बालक एवं बालिका) तथा अन्य प्रतियोगिताओें में आशु भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई।  उन्होंने बताया कि दिनांक 28 दिसंबर को कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों द्वारा तैयार लघु नाटिका के मंचन के पश्चात बालकों की शतरंज तथा कैरम एवं बालिकाओं की कबड्डी मैच होंगे। इसी दिन योग, केश सज्जा, मेहंदी, सलाद डेकोरेशन, रंगोली, शब्द अंत्याक्षरी, रस्सीकूद एवं आर्ट एण्ड क्राफ्ट की प्रति...
चित्र
  पाटीदार समाज इंदौर महानगर पाटीदार समाज इंदौर महानगर द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी  अन्नकूट महोत्सव  एवं स्नेह मिलन समारोह  आयोजन किया जा रहा है                     विनीत   पाटीदार समाज इंदौर महानगर

खिलाडी रॉल बॉल नेशनल के लिए महाराष्ट्र रवाना

चित्र
देवास। खिलाडी रॉल बॉल नेशनल के लिए महाराष्ट्र रवाना हुए।  प्रशिक्षक सुनील मालवीय ने बताया की 27 से 28 दिसंबर तक महाराष्ट्र के सतारा जिले में आयोजित होने वाली रॉल बॉल यू-11 राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रियांशी जायसवाल हिस्सा लेंगी। जो की श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल देवास की खिलाडी है व वह अब मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। विद्यालय ने बालिका को सम्पूर्ण स्नेह व आशीवार्द दिया।                  विद्यालय के एजीएम असीबाबू यादाला,  बीडीएम पीएस स्वामी, प्राचार्य ज्योतिर्मई  डीकोण्डा, डीन हरी रेड्डी व समस्त स्टाफ ने बालिका की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी।

श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा सप्ताह का शुभारंभ आज से...

चित्र
देवास । श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा सप्ताह का आयोजन मीना महेश चौहान द्वारा होने जा रहा है। मुख्य यजमान महेश चौहान ने बताया कि श्री स्वामी शांति स्वरूपानंद गिरि जी महाराज के मुखारविंद श्री गुरू टेकचंद जी दामोदर वंशीय दर्जी धर्मशाला में दिनांक 28 दिसम्बर से 3 जनवरी तक श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ का आयोजन होगा। कथा का शुभारंभ 28 दिसम्बर को शिव मंदिर, शिवाजी नगर कोठी रोड, ब्रह्मचौक मोती बंगला से कलश यात्रा के साथ होगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 से सायं 5 बजे तक चलेगी।  सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान गंगा सप्ताह में शुकदेव परीक्षित जन्म कथा, श्रीमद भागवत महात्म्य वराह अवतार, अनुसूइया, धु्रव चरित्र, शिव विवाह, जड भारत, प्रहलाद चरित्र, नृसिंह अवतार, गजेन्द्र मोक्ष, वामन अवतार, रामकथा, श्री कृष्ण जन्म, नंद महोत्सव, गिरिराज महोत्सव, छप्पन भोग, कंस वध, महारास लीला, रूक्मणि विवाह आदि का सचित्र प्रसंग होगा। कथा की पूर्णाहुति 3 जनवरी को सुदामा चरित्र, महाआरती एवं प्रसादी वितरण के साथ होगा। चौहान परिवार ने नगर के समस्त भक्तों से अधिक सें अधिक संख्या में कथा श्रवण कर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

अमृतनगर खाटू श्याम मंदिर में मनया एकादशी महोत्सव

चित्र
देवास । अमृतनगर स्थित खाटू श्याम धाम मंदिर में श्याम भक्तों ने एकादशी महोत्सव मनाया। बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार केसर, चंदन, और उज्जैन से मंगाए फूलों से किया गया। बाबा खाटू श्याम को 56 भोग लगाया गया। पवित्र ज्योत प्रज्वलित की गई। भक्तों ने पवित्र ज्योत में आहुति देकर श्याम प्रभु का आशीर्वाद लिया। हजारो भक्त बाबा श्याम की महाआरती में शामिल हुए।  श्याम सेवक, श्याम शर्मा, राधा अग्रवाल, पूर्णिमा खंडेलवाल, अर्जुन चौधरी, संजय दायमा, प्रवीण शर्मा, मनोज हेतवाल ने बाबा श्याम के दर्शनकर देवास शहरवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना खाटू नरेश से की।

रतलाम के पत्रकारो ने देवास प्रेस क्लब पदाधिकारियो को किया सम्मानित

चित्र
देवास प्रेस क्लब के प्रतीनिधियों ने रतलाम प्रेस क्लब भवन का किया भ्रमण देवास। प्रेस क्लब देवास के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को रतलाम प्रेस क्लब भवन का भ्रमण किया और रतलाम प्रेस क्लब की गतिविधियों एंव कार्यप्रणाली के बारे में जाना। रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी के आमंत्रण पर देवास प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारिणी अध्यक्ष ललित शर्मा, सचिव शेखर कौशल, उपाध्यक्ष खुमानसिंह बैस का स्वागत किया गया। रतलाम प्रेस क्लब के सचिव यश (बंटी )शर्मा ने देवास प्रेस क्लब के पत्रकार साथियों के साथ मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश पुरी ने कहा प्रदेश के एक दूसरे प्रेस क्लब को जानने की ये अच्छी शुरूआत है। इससे प्रदेश में पत्रकारों को कोई भी परेशानी होने पर समन्वय करने में भी आसानी होगी। मुझे ध्यान है कि 2 वर्ष पूर्व नगर निगम चुनाव के समय देवास के पत्रकार साथियों और प्रशासन के बीच हुई तकरार को लेकर एक आंदोलन देवास में हुआ था। जिसका रतलाम प्रेस क्लब ने भी समर्थन कर प्रशासनिक खबरों का बहिष्कार करते हुए देवास के पत्रकारो के साथ आवाज बुलंदकी थी। साथ ही संस्था...

निखिल ठाकुर ने राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक, देवास का नाम रोशन किया

चित्र
देवास। देवास के निखिल ठाकुर ने गुरू ग्राम, हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय मेन फिजिक चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश और देवास शहर का नाम रोशन किया। गुरू ग्राम हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय मेन फिजिक चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश के 15 सदस्यीय दल ने सहभागिता की, जिसमें देवास के युवा बॉडीबिल्डर निखिल ठाकुर ने अपनी शानदार प्रदर्शन से कांस्य पदक प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता भारतीय बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन मुंबई और हरियाणा बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित की गई थी।निखिल ठाकुर ने इस प्रतियोगिता में कई दिग्गज बॉडीबिल्डरों को हराकर अपनी मेहनत और समर्पण का परिणाम हासिल किया। उनकी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन ने न केवल देवास बल्कि पूरे मध्यप्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। यह देवास के इतिहास में पहली बार था कि किसी खिलाड़ी ने बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता।          देवास जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों ने निखिल ठाकुर के इस शानदार प्रदर्शन पर प्रोटीन प्लैनेट ऑफिस पर उनका स्वागत कर सम्मानित किया औ...

तोमर किड्स गुरुकुलम में वीर बाल दिवस मनाया

चित्र
देवास । तोमर किड्स गुरुकुलम के नन्हे मुन्ने बच्चों ने वीर बाल दिवस के गौरवपूर्ण अवसर पर गुरुगोविंद सिंह जी के साहिबजादो का किरदार निभाकर उनके इस बलिदान को याद किया। इस अवसर पर डायरेक्टर अजयसिंह तोमर ने बच्चों को दोनों साहिबजादों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी के दोनों छोटे साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को 26 दिसंबर 1705 को दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था। पूस का 13वां दिन नवाब वजीर खां ने फिर पूछा बोलो इस्लाम कबूल करते हो? 6 साल के छोटे साहिबजादे फ़तेह सिंह ने नवाब से पूछा अगर मुसलमाँ हो गए तो फिर कभी नहीं मरेंगे न ? वजीर खां अवाक रह गया उसके मुँह से जवाब न फूटा तो साहिबजादे ने जवाब दिया कि जब मुसलमाँ हो के भी मरना ही है, तो अपने धर्म में ही अपने धर्म की खातिर क्यों न मरें ? 21 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक इन्हीं 7 दिनों में गुरु गोविंद सिंह जी का पूरा परिवार कौम के लिए धर्म के लिए राष्ट्र के लिए बलिदान हो गया था।  सभी ज्ञात-अज्ञात महावीर-बलिदानियों को याद करें जिनके कारण आज सनातन संस्कृति बची हुई है। प्रिंसीपल पूजा तोमर ने बताया कि इसके माध्यम से बच्च...

परमात्मा को सारथी बना लीजिए जीवन सार्थक हो जाएगा- आचार्य पंडित अनिल शर्मा

चित्र
बरस बरस म्हारा इंदर राजा, तू बरसे म्हारो काज सरे की संगीतमय प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूम उठे देवास। परमात्मा को सारथी बना लीजिए, जीवन सार्थक हो जाएगा। परमात्मा हमारी इस जीवन रूपी गाड़ी को भवसागर से सहज ही पार लगा देंगे। लेकिन परमात्मा के प्रति भाव व भरोसा अटल होना चाहिए। तभी परमात्मा तुम्हारा उद्धार करेंगे। जिसने भी इस सांसारिक जगत में परमात्मा को साक्षी मानकर सारथी बना लिया उसका बेड़ा पार हो गया। यह विचार मोती बंगला प्रताप गार्डन में 24 से 26 दिसंबर तक आयोजित किए गए नानी बाई मायरे के तीसरे दिन जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी के शिष्य व्यास पीठ से आचार्य पंडित अनिल शर्मा आसेर वाले ने व्यक्त किए। उन्होंने आगे कहा कि जब तक माया के बंधन में हो तब तक भक्ति समर्पित भाव से संभव नहीं है। इसलिए भक्त नरसिंह मेहता ने जो भंडार भरा था वह साधु संतों में लुटा दिया। कि जब तक धन रहेगा उसकी चौकीदारी करने के चक्कर में भजन नहीं हो पायेगा।                     इसलिए उन्होंने सोचा कि पहले धन को लुटाया जाए। जब एक रुपया भी नहीं रहेगा उस स्थिति में भक्त पूरी...

इन्टर स्कूल ऐथलेटिक चैम्पियनशीप कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम पर सफलतम रूप से हुई सम्पन्न

चित्र
देवास। इन्टर स्कूल ऐथलेटिक चैम्पियनशीप कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम पर सफलतम रूप से सम्पन्न हुई। हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में हिन्द फौज द्वारा सरस्वती मन मन्दिर स्कूल के सभी विद्यार्थियों के लिए ऐथलेटिक चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। सरस्वती मन मन्दिर स्कूल के संचालक विनीत कुशवाह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के आव्हान पर एवं देवास कलेक्टर के आदेशानुसार एवं हिन्द फौज के नेेतृत्व में स्कूल के बच्चो के बीच ऐथलेटिक चैम्पियनशिप कराई गई, जिसमें 60मीटर रनिंग, लोंग जम्प, शोर्ट पूट इवेंट में खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इसमें माही राजपूत, दक्ष राठौर, सूफियान अली, राजवीर चावड़ा, मुस्कान नरवरिया ने गोल्ड  मेडल प्राप्त किया।  सिल्वर में देवराज राठौड़,गोपाल राठौड़, अंजली राठौड़, अंशराज राठौड़, प्रियांशी सुतार और ब्रोंज मेडल में अयान पटेल, जुनेद अली, आराध्या कुमावत, गोपाल राठौड़ ने मेडल प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवास जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग से जावेद पठान एवं पप्पी मसकोले कार्य क्रम का संचालन स्पोर्ट टीचर राजु यादव ...

नल जल योजना से विकासखण्ड देवास के ग्राम पटलावदा को मिली पानी की समस्‍या से मुक्ति

चित्र
नल जल योजना से ग्राम पटलावदा के प्रत्‍येक घर में नल से मिल रहा है शु़द्ध जल देवास।   ‘’नल जल योजना’’ से जिले के ग्राम पटलावदा में हर घर नल से जल मिल रहा है। ग्राम पटलावदा देवास विकासखण्‍ड अंतर्गत आता है, जिसकी जिला मुख्यालय से दूरी 15 किलो मीटर पर स्थित है। ग्राम में 295 परिवार, वर्तमान में सभी 295 घरों को शु़द्ध पानी मिल रहा है। ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के अंतर्गत एक लाख लीटर पानी भरने की क्षमता की टंकी एवं गॉव में पानी सग्रहण के लिए 20 हजार लीटर सम्पवेल का निर्माण किया गया है।  ग्राम पंचायत पटलावदा की संरपच श्रीमती नर्मदा बाई बैस ने बताया की नल जल योजना से पूर्व ग्राम पटलावदा में पानी के मुख्य स्‍त्रोत हैंडपंप, सरकारी कुंए और कुछ व्यक्तिगत नलकूप थे। जिनसे ग्रामवासियों के द्वारा पानी की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति होती थीं, किंतु यह सभी स्‍त्रोत गर्मी के मौसम में पूरी तरह से सुख जाते थे एवं गॉव के 01-02 हेडपंप बडी मुश्किल से चलते थे। लोगों को पानी दूर दराज खेतों के कुओं से और टेंकर से पानी खरीद से लेना पडता था। साथ ही हैंडपंप पर भी आए दिन भीड लगने से झगडों का सामना करना प...

क्षेत्रवासियों ने नई सड़क पर मंच बनाकर किया सुंदरकांड पाठ

चित्र
  देवास। वार्ड 23 के सी सेक्टर छोटी पुलिया पर नई सीसी रोड निर्माण पर क्षेत्रवासियों द्वारा नई सड़क पर मंच बनाकर सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया। सैकड़ों भक्तगण, मातृशक्ति ने शामिल होकर भजनों का आनंद लिया। अतिथि के रूप में महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल व क्षेत्रीय पार्षद आलोक साहू थे। कालोनीवासियों को नई सड़क की सौगात देने पर महापौर प्रतिनिधि एवं पार्षद श्री साहू का सभी ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत, सम्मान किया। दुर्गेश अग्रवाल ने कहा आपने हम पर जो विश्वास जताया उसके फलस्वरूप ही सम्पूर्ण शहर में विकास कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। शहर को दी जाने वाली नई सौगातों की जानकारी दी। पार्षद श्री साहू ने स्वागत, सम्मान के लिए सभी आशीर्वाददाताओं, साथियों का आभार मानते हुए कहा कि आगे भी आप लोग जो भी कार्य बताएंगे उसे प्राथमिकता से पूरा करूंगा। वार्ड में चल रहे चहुमुंखी विकास के बारे में जानकारी दी और कहा कि सम्पूर्ण वार्ड का सम्पूर्ण विकास करने का मजबूत इरादे लेकर निकला हूं, क्योंकि मेरा वार्ड मेरा परिवार है। पिछले 15 वर्षों में जो कालानी बाग को शहर में पहचान मिली है, उसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए स...

भारत रत्न अटल बिहारी जी को सभापति ने किये श्रद्धासुमन अर्पित

चित्र
  देवास। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100 वी जन्म जयंति के अवसर पर स्थानिय बालगढ चौराहा पर स्थित उनकी प्रतिमा पर सभापति रवि जैन के द्वारा सत्तापक्ष नेता मनीष सेन के साथ अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।                                                                         इस अवसर पर वार्ड पार्षद राजा अकोदिया, पार्षद आलोक साहू, महेश फुलेरी, रितु सवनेर, पार्षद प्रतिनिधि संजय दायमा, रामचरण पटेल, गोपाल खत्री, पूर्व पार्षद अर्जुन चौधरी, भाजपा नेता ओम जोशी, मनीष सोलंकी, विमल शर्मा, राकेश ठक्कर, जुबेर लाला, रोहित उपाध्याय सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे।

देवास जिले को ‘’मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल’’ अभियान के लिए मिला राष्ट्रीय स्तर पर "स्कॉच सिल्वर अवार्ड-2024’’

चित्र
‘’मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल’’ अभियान से देवास जिले की सभी 1661 शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में विद्यार्थियों को मिल रही है डिजिटल शिक्षा   देवास । जिले में जन सहयोग से चलाये गये ‘’मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल’’ के लिए जिले को नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर "स्कॉच सिल्वर अवार्ड-2024’’ मिला है। अभियान का मुख्य उद्देश्य जहां एक ओर प्राइवेट स्कूल और शासकीय स्कूल के बीच के अंतर को कम करना है, वहीं दूसरी ओर ऑडियो विजुअल माध्यम द्वारा करवाई गई पढ़ाई के माध्यम से बच्चों की रुचि बढ़ाते हुए अटेंडेंस की वृद्धि करना भी है। शासकीय स्कूलों में भी प्राइवेट स्कूलों की तरह पढ़ाई की विजुअल क्लासेस के माध्यम से सुविधा मिले, इसलिए जिले में अभियान चलाया गया।                                  जिले में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में डिजिटल शिक्षा की दृष्टि से चलाये गये ‘’मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल’’ अभियान अंतर्गत जिले में संचालित समस्त 1661 शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में अध्यनरत छात्रों को डिजिटल ...

मैं शायर बदनाम... में कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

चित्र
देवास। यजत इवेंट्स देवास के सांगीतिक आयोजन मै शायर बदनाम जो विशेषकर देवास के बॉलीवुड अभिनेता कैलाश कुमार कौशल की लघु दिल सपनों के पंख के विमोचन में दीप प्रज्वलन से प्रारंभ होकर महान गायक किशोर कुमार जी के गीतों से संपूर्ण हुआ। यजत इवेंट्स देवास एवं सहयोगी एफबी सोशल मीडिया संघ देवास के माध्यम से अंदाज... ए..किशोर टीम के कलाकारों ने प्रस्तुत किया। मुख्य आतिथि सानिध्य ठाकुर अनिलराज सिंह सिकरवार, अजय पंडित, अजयसिंह बरगोदिया, शमीक देसाई, मांगीलाल अग्रवालजी, महेश नागर, सुनील यादव थे। अध्यक्षता विजेंद्र उपाध्याय ने उपस्थित दर्शक दीर्घा के समक्ष अपना स्वागत भाषण दिया।                                             अंदाज़ ए किशोर की टीम जिनमें गोपाल पंडित, राजकुमारी सोनी, संध्या ग्रेवाल, अर्जुन बेलावत एवं विजय बहादुर सिंह राठौड़ के द्वारा एक से बढक़र एक गीत प्रस्तुत किए गए। मंच संचालन आशुतोष सिद्ध ने किया एवं संगीत संयोजन नागेश्वर शर्मा एवं रवि साल्के ने किया। हेमंत राठौर की वीडियो एवं...

बंजर भूमि में अच्छा बीज भी नहीं उपजता वैसे ही भाव के बिना भगवान नहीं मिलते हैं - आचार्य प. अनिल शर्मा

चित्र
भूमि बंजर हो तो अच्छा बीज भी नहीं उपजत है- पंडित आचार्य पंडित अनिल शर्मा मेरो खो गयो बाजूबंद रसिया होली में की संगीत में प्रस्तुति पर पर श्रद्धालु झूम उठे. देवास । भगवान को अगर सच्चे भाव से याद करोगे तो जरूर आपकी सहायता करेंगे। भगवान के दरबार मे आये हो तो कथा सच्चे भाव से सुने। भगवान जब भक्त मीराबाई के वास्ते भक्त नरसिंह के वास्ते आ सकते है। तो भगवान हमारे लिए भी आ सकते हैं। लेकिन भगवान के प्रति हमारा भाव सच्चा होना चाहिए और यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। जैसा नरसिंह और मीराबाई का था। यह विचार मोती बंगला स्थित प्रताप गार्डन में 24 से 26 दिसंबर तक आयोजित तीन दिवसीय नानी बाई मायरे के शुभारंभ अवसर पर मंगलवार को जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी के शिष्य आचार्य पं. अनिल शर्मा आसेर वाले ने व्यक्त किए। नानी बाई मायरे के शुभारंभ पूर्व दर्जी धर्मशाला से बेंड, बाजे बघ्घी के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।  कलश यात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। प्रमुख मार्गो से होती हुई शोभायात्रा कथा स्थल पर पहुंची। उन्होंने आगे कहा कि बीज कितना भी अच्छा हो लेकिन भूमि बंजर ...

रोमांचक मुकाबलों के साथ श्रीमंत ट्राफी का हुआ समापन

चित्र
- रायल ब्रिगेड विजेता एवं संस्था सार्थक रही उपविजेता देवास । भोपाल चौराहा श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम (ओलम्पिक ग्राउंड) पर संरक्षक महाराज विक्रम सिंह पवार के मार्गदर्शन में दिनांक 16 से 22 दिसम्बर तक आयोजित श्रीमंत ट्राफी रात्रिकालीन क्रिकेट टुर्नामेंट का रोमांचक मुकाबलो के साथ समापन हुआ। भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष एवं टुर्नामेंट आयोजक राजवर्धन यादव ने बताया कि समापन के दिन मुख्य अतिथी के रूप में विधायक गायत्रीराजे पवार आयोजन स्थल पर पहुंची। श्रीमंत राजे ने खिलाडियों का मनोबल बढाते हुए अपने विचार रखे एवं आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन करना एक बहुत बडी उपलब्धि है। जिससे शहर की प्रतिभाएं खेल के माध्यम से उभरकर सामने आती है। टुर्नामेंट के अंतिम दिन कुल तीन रोमांचक मैच हुए। पहला सेमीफाइनल रायॅल ब्रिगेड और शुभम चौहान मित्र मण्डल के बीच हुआ, जिसमें रॉयल बिग्रेड ने जीत हांसिल की। वहीं दूसरा सेमीफाइनल संस्था सार्थक और टीम एंजल वन के बीच हुआ, जिसमें संस्था सार्थक विजयी हुई।                        ...

तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारंभ, जागरूकता रैली भी निकली

चित्र
देवास। सरस्वती मन मन्दिर स्कूल में खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। स्कूल संचालक विनीत कुशवाह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के आह्वान, देवास कलेक्टर के आदेशानुसार एवं हिन्द फौज के नेतृत्व में सरस्वती मन मंदिर स्कूल के बच्चों एवं ग्राम वासियों के लिए 3 दिवसीय खेल प्रतियोगिता मंगलवार को प्रात: 9.30 बजे जागरूकता रैली में फिटनेस का डोस आधा घण्टा रोज के नारे के साथ पुरे गाँव में जागरूकता अभियान चलाया एवं 6 वर्ष से कम बालक बालिकाओं ने 30 मीटर रनिंग में छोटे बच्चों ने दमखम दिखाया।                                 3 वर्ष आयु वर्ग में दक्ष कुमावत, 4 वर्ष आयु वर्ग मे रेहान पटेल, 5 वर्ष आयु वर्ग में अनन्या राठौड़ और 6 वर्ष आयु वर्ग में महिमा परमार  विजेता रही। कार्यक्रम में हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेंद्र गोस्वामी, स्पोर्टस टीचर राजू यादव, नेशनल खिलाड़ी योगेश सोलंकी, शिवनलाल अरिहर, नैशनल खिलाड़ी गिरिराज कुमावत, रूपाली मालविया स्टेट खिलाडी, स्टाफ से प्रधानाध्यापक भावना  शर्मा, रिंकू परिहार, प्रियंका भाट, नेहा वि...

बच्चो ने रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश

चित्र
  देवास । मंगलवार 24 दिसम्बर को स्कूली बच्चों ने नुक्कड नाट्क एवं रैली  के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश। कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह बैस के नेतृत्व में स्वच्छता आईईसी टीम की ओर से किया गया। कार्यक्रम मे न्यू चिल्ड्रन होम के 100 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के बच्चों को गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग हूपर में डालने के महत्व् के संबंध मे बताया गया।                                        इसके साथ ही बच्चों को स्कूल में प्लास्टिक की बोतल और डिस्पोजल का उपयोग नही करने की समझाईश भी दी गई। इस दौरान न्यू चिल्ड्रन होम स्कूल के बच्चों की ओर से नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। बच्चो ने प्लास्टिक वेस्ट फ्री सिटी और वार्ड 26 को मॉडल वार्ड बनाने के बारे में बताया गया। अंत में विद्यालय गुरुजन की ओर से बच्चों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में चार डस्टबिन, होम कंपोस्टिंग, रोड़ों के साफ सफाई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

प्रतियोगिता से खिलाड़ी जो सिखाता है उसे जीवन भर काम आता है - सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी

चित्र
देवास । प्रतियोगिता से खिलाड़ी  जो सिखाता है उसे जीवन भर काम आता है। खिलाड़ी भावना जीवन के प्रत्यक्ष क्षेत्र में काम आती है। यह बात महेन्द्रसिंह सोलंकी सांसद देवास शाजापुर लोकसभा ने 68वीं राष्ट्रीय  शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कही। विजय  संथान, डायरेक्टर स्पोर्ट्स ऑफ महाराष्ट्रमहेश चौहान अध्यक्ष देवास जिला सॉफ्ट टेनिस संघ, बहादुर मुकाती विशेष अतिथि थे। अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी हरि सिंह भारतीय, विश्वमित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते, खेल अधिकारी अभिमन्यु यादव, हेमेन्द्र निगम काकू, मनीष जायसवाल,महेश सोनी, भारती नेक्या,गौरव कदम, विपुल चौहान आदि ने किया। स्वागत भाषण विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने दिया।कार्यक्रम मे विभिन्न समितियों के संयोजक व सदस्य, ऑफिशियल्स को स्मृति चिन्ह एवं प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त टीमो व खिलाडि़यों को आकर्षक ट्रॉफी स्वर्ण,रजत कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर एक स्मारिका  अमृत संचय का विमोचन भी किया गया।किंग जॉर्ज स्कूल की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्र...