"हमारी माटी - हमारा गौरव"
माॅं उमिया परिसर देहरियासाहू
विगत दिवस माॅं उमिया परिसर देहरियासाहू में "हमारी माटी - हमारा गौरव" कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें साठ गाॅंव माताजी मंदिर करनावद के अध्यक्ष श्री बाबूलाल जी कटारिया, श्री उमिया माताजी संस्थान ऊॅंझा (गुजरात) के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री सुभाष जी गोठी उज्जैन, वरिष्ठ समाजसेवी एवं जाने - माने उद्योगपति श्री जानकीलाल जी पाटीदार उज्जैन, श्री उमिया माताजी संस्थान ऊॅंझा के कारोबारी ट्रस्टी श्री अन्तरसिंह जी पाटीदार हाटपीपल्या, वरिष्ठ समाजसेवी श्री कमल जी शक्ति हाटपीपल्या, विधायक प्रतिनिधि श्री बलराम जी चौधरी देवास, प्रवासी भाईयों के प्रतिनिधि श्री सालिगराम जी गुलरिया वाले इन्दौर सहित सभी प्रवासी साथी एवं आस-पास के सभी गाॅंवों में स्थित माॅं उमिया माताजी मन्दिरों के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.माॅं उमिया परिसर देहरियासाहू को भविष्य में एक आधुनिक कम्युनिटी सेंटर के रूप में स्थापित करने हेतु पंचवर्षीय योजना बनाई जा चुकी है और उस समग्र योजना पर तीन माह पहले से कार्य भी शुरू कर दिया गया है.
कार्यक्रम के माध्यम से समाज को नशामुक्त बनाने, फिजूलखर्ची रोककर बच्चों की पढ़ाई - लिखाई पर खर्च करने तथा "तथा एक पेड़ माॅं के नाम" अभियान के तहत सभी उपस्थित साथियों द्वारा अपने - अपने खेतों की मेड़ पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प भी लिया गया.
इसके पश्चात सभी उपस्थित महानुभावों को उमिया माताजी का चित्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. साथ ही बरसते पानी में परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी सम्पादित हुआ.
डिजिटल क्रांति से जुड़े बहुत ही उच्च कोटि के इस अनूठे एवं गरिमामय आयोजन का संचालन एवं आभार प्रदर्शन माॅं उमिया परिसर देहरियासाहू के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा मिलजुल कर किया गया.