नवरास गरबा महोत्सव, अन्नकूट महोत्सव

 



प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरास गरबा महोत्सव, अन्नकूट महोत्सव, सरदार पटेल जयंती एवम अन्य सामाजिक गतिविधियों के संबंध में आज रविवार को समारोह परिसर खंडवा रोड पर  पाटीदार समाज इंदौर महानगर की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई थी जिसमे  इंदौर महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले समाज जनों ने सपरिवार पधारकर सहभागिता की आगामी आने वाले आयोजन को भव्य रूप प्रदान करने के लिए समाज की मातृ शक्ति, एवम वरिष्ठ जनों के साथ साथ युवा पीढ़ी ने जो एकरुपता का परिचय दिया वो वाकई में बहुत ही सराहनीय रहा सभी ने स्वप्रेरणा से आर्थिक सहयोग किया और पूरे तन मन और धन से सामाजिक आयोजनों में हिस्सा लेने के लिए प्रतिबद्धता जताई,  जिस प्रकार से समाज की युवा पीढ़ी सक्रिय होती जा रही है उससे यह प्रतीत होता है की आने वाले आयोजनों में यह पीढ़ी निश्चित ही महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेगी,

  इन आयोजनों को भव्यता एवम दिव्यता प्रदान करने के लिए समाज के वरिष्ठ जनों समाज संयोजक मनोहर जी पाटीदार, पूर्व अध्यक्ष संतोष जी, अशोक जी पेरिस शू, प्रहलाद  बाबूजी, नेमीचंद जी, दिनेश जी डी पी केमिकल ने समाज के हर एक परिवार को इन आयोजनों में शामिल होने का आव्हान किया और इसी प्रकार से हर एक सामाजिक बैठकों में शामिल होने की अपील की। बैठक व्यवस्था लीलाधर एडवोकेट, रमेश गोठी, प्रभुदयाल सर, जानकीलाल, मुकेश मारुति, जे पी मंडलोई, धर्मेंद्र होस्टल, चमन और अन्य साथियों ने संभाली और बैठक का संचालन अमन ओम लीगल ने किया।

बैठक में उपस्थित होने वाले समस्त परिवारों का पाटीदार समाज इंदौर महानगर ह्रदय से धन्यवाद करता है। आभार व्यक्त करता है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।