श्री उमा कन्या महाविद्यालय में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

                  श्री उमा कन्या महाविद्यालय हाटपीपल्या जिला देवास


                        
श्री उमा विद्या मंदिर उ.मा.विद्यालय एवं श्री उमा कन्या महाविद्यालय हाटपीपल्या  में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रमेशचंद पाटीदार (ट्रस्ट अध्यक्ष मालवा पाटीदार समाज)] विशेष अतिथि रामचंद्र पाटीदार (मामाजी), प्रेमनारायण पाटीदार सर (अध्यक्ष शिक्षा समिति), गोवर्धनलाल पाटीदार (उपाध्यक्ष शिक्षा समिति)धरमचंद पाटीदार (शिक्षा समिति सचिव), धन्नालाल मुकाती (शिक्षा समिति कोषाध्यक्ष), भोलाराम पाटीदार, (सचिव मंदिर समिति),रामचन्द्र पाटीदार इकलेरा, रामप्रसाद पाटीदार (पूर्व अध्यक्ष शिक्षा समिति), धूलचंद पाटीदार (पूर्व शिक्षा समिति कोषाध्यक्ष), 




 भे़रूलाल मुकाती (मंदिर अध्यक्ष), श्री गंगाराम भूत, भेरूलाल सेक्रेटरी, बद्रीलाल मुकाती, भेरूलाल पाटीदार, ओमप्रकाश गोठी, सुखराम मुकाती, मिश्रीलाल मुकाती, राजाराम पाटीदार,राधेश्याम पाटीदार, लीलाधर पाटीदार, ओमप्रकाश पाटीदार सर,ओमप्रकाश पाटीदार (वस्त्रालय), त्रिलोकचंद पाटीदार, सिद्धनाथ पाटीदार, माणकचंद पाटीदार, बद्रीलाल पाटीदार, सालगराम पाटीदार, अंतरसिंह पाटीदार, हरिकिशन पाटीदार, मांगीलाल पाटीदार, अम्बाराम पाटीदार, पूनमचंद पंचवटी, भेरुलाल पंचवटी, मानसिंह मुकाती, नरेन्द्र मंडलोई, चम्पालाल पाटीदार, रामेश्वर पाटीदार, धन्नालाल गोठी, बंशीलाल पाटीदार,




श्री उमा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य अक्षय कुमार आचार्य आदि ने मॉ सरस्वती की पूजा एवं माल्यार्पण कर बालिकाओं द्वारा माँ सरस्वती वन्दना की गई  इसके पश्चात ध्वजा रोहण किया गया एवं अतिथियों को बेच लगाकर सम्मानित किये गये इसके बाद इकोसेफ एग्रीसाइंस स्कालरशीप स्कीम के द्वारा 8 छात्र/छात्राओं को राहुल शर्मा (रिजनल मेनेजर) के द्वारा चेक व शील्ड देकर सम्मानित किये गये 


विद्यालय के नन्हे-मुन्हे छात्र/छात्राओं द्वारा देशभक्ति प्रस्तुतियाँ दी गई व समस्त ट्रस्टीगण एवं बाहर से पधारे हुए सभी अभिभावकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया इस उपलक्ष्य पर विद्यालय परिवार द्वारा उनका स्वागत किया गया| इस कार्यक्रम का संचालन महेश श्रीवास्तव एवं नितिन पाटीदार द्वारा किया अन्त में प्राचार्य सतीश व्यास द्वारा आभार व्यक्त किया गया|   


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।