संदेश

अगस्त, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्री उमा कन्या महाविद्यालय में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

चित्र
                  श्री उमा कन्या महाविद्यालय हाटपीपल्या जिला देवास                          श्री उमा विद्या मंदिर उ.मा.विद्यालय एवं श्री उमा कन्या महाविद्यालय हाटपीपल्या  में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रमेशचंद पाटीदार (ट्रस्ट अध्यक्ष मालवा पाटीदार समाज)] विशेष अतिथि रामचंद्र पाटीदार (मामाजी), प्रेमनारायण पाटीदार सर (अध्यक्ष शिक्षा समिति), गोवर्धनलाल पाटीदार (उपाध्यक्ष शिक्षा समिति)धरमचंद पाटीदार (शिक्षा समिति सचिव), धन्नालाल मुकाती (शिक्षा समिति कोषाध्यक्ष), भोलाराम पाटीदार, (सचिव मंदिर समिति),रामचन्द्र पाटीदार इकलेरा, रामप्रसाद पाटीदार (पूर्व अध्यक्ष शिक्षा समिति), धूलचंद पाटीदार (पूर्व शिक्षा समिति कोषाध्यक्ष),   भे़रूलाल मुकाती (मंदिर अध्यक्ष), श्री गंगाराम भूत, भेरूलाल सेक्रेटरी, बद्रीलाल मुकाती, भेरूलाल पाटीदार, ओमप्रकाश गोठी, सुखराम मुकाती, मिश्रीलाल मुकाती, राजाराम पाटीदार,राधेश्याम पाटीदार, लीलाध...

"हमारी माटी - हमारा गौरव"

चित्र
        माॅं उमिया परिसर देहरियासाहू   विगत दिवस माॅं उमिया परिसर देहरियासाहू में "हमारी माटी - हमारा गौरव" कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें साठ गाॅंव माताजी मंदिर करनावद के अध्यक्ष श्री बाबूलाल जी कटारिया, श्री उमिया माताजी संस्थान ऊॅंझा (गुजरात) के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री सुभाष जी गोठी उज्जैन, वरिष्ठ समाजसेवी एवं जाने - माने उद्योगपति श्री जानकीलाल जी पाटीदार उज्जैन, श्री उमिया माताजी संस्थान ऊॅंझा के कारोबारी ट्रस्टी श्री अन्तरसिंह जी पाटीदार हाटपीपल्या, वरिष्ठ समाजसेवी श्री कमल जी शक्ति हाटपीपल्या, विधायक प्रतिनिधि श्री बलराम जी चौधरी देवास, प्रवासी भाईयों के प्रतिनिधि श्री सालिगराम जी गुलरिया वाले इन्दौर सहित सभी प्रवासी साथी एवं आस-पास के सभी गाॅंवों में स्थित माॅं उमिया माताजी मन्दिरों के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. सभी ग्रामवासियों की उपस्थिति में सम्पन्न इस आयोजन का उद्देश्य देश - प्रदेश के विभिन्न शहरों - कस्बों में निवासरत ऐसे सभी प्रवासी परिवारों को अपने इस गाॅंव से पुनः जोड़ना था जो बरसों पहले इसी गाॅंव के निवासी थे किन्तु अब अन्य स्थानों पर सेवा...

नवरास गरबा महोत्सव, अन्नकूट महोत्सव

चित्र
  प्रतिवर्षानुसार  इस वर्ष भी नवरास गरबा महोत्सव, अन्नकूट महोत्सव , सरदार पटेल जयंती एवम अन्य सामाजिक गतिविधियों के संबंध में आज रविवार को समारोह परिसर खंडवा रोड पर  पाटीदार समाज इंदौर महानगर की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई थी जिसमे  इंदौर महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले समाज जनों ने सपरिवार पधारकर सहभागिता की आगामी आने वाले आयोजन को भव्य रूप प्रदान करने के लिए समाज की मातृ शक्ति, एवम वरिष्ठ जनों के साथ साथ युवा पीढ़ी ने जो एकरुपता का परिचय दिया वो वाकई में बहुत ही सराहनीय रहा सभी ने स्वप्रेरणा से आर्थिक सहयोग किया और पूरे तन मन और धन से सामाजिक आयोजनों में हिस्सा लेने के लिए प्रतिबद्धता जताई,  जिस प्रकार से समाज की युवा पीढ़ी सक्रिय होती जा रही है उससे यह प्रतीत होता है की आने वाले आयोजनों में यह पीढ़ी निश्चित ही महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेगी,   इन आयोजनों को भव्यता एवम दिव्यता प्रदान करने के लिए समाज के वरिष्ठ जनों समाज संयोजक मनोहर जी पाटीदार , पूर्व अध्यक्ष संतोष जी , अशोक जी पेरिस शू , प्रहलाद   बाबूजी , नेमी...