नेमावर में धर्मशाला निर्माण हेतु मात्र एक घंटे में बीस लाख रुपए दान की घोषणा
मां नर्मदा के तट नेमावार में 12 फरवरी को पाटीदार समाज की धर्मशाला निर्माण हेतु विशेष मीटिंग रखी गई थी । उसमें धर्मशाला निर्माण हेतु पाटीदार समाज द्वारा मीटिंग में 51000 हजार के 38 समाज जनों द्वारा दान की घोषणा की गई । समाज द्वारा अति शीघ्र जमीन खरीद कर यहाँ धर्मशाला निर्माण किया जाना प्रस्तावित है । वही धर्मशाला हेतु एक कार्य समिति का गठन भी किया गया एवं जो भी दान दाता ₹51000 हजार भूमि खरीदी एवं धर्मशाला निर्माण में देंगे, उन्हें ट्रस्ट में शामिल किया जाने बाबत विचार क्या जा रहा है। समिति द्वारा अति शीघ्र भूमि चयन कर गांव गांव चंदा समितियां बनाकर धन संग्रह अभियान शुरू किया जाएगा । नेमावर धर्मशाला के संबंध भूमि खरीदी हेतु श्री देवी सिंह जी पाटीदार मोबाइल नंबर 9981021747 से संपर्क कर सकते हैं । समिति द्वारा विगत दिनों मीटिंग में कुछ भूमि की जानकारी दी गई 2 एकड़ भूमि करीब एक करोड़ के आसपास खरीदने का सुझाव आया कुछ भूमि भी देखी गई है उस पर समिति आगामी मीटिंग बुलाकर अति शीघ्र निर्णय लिया जावेगा ।