संदेश

मार्च, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नेमावर में धर्मशाला निर्माण हेतु मात्र एक घंटे में बीस लाख रुपए दान की घोषणा

मां नर्मदा के तट नेमावार में 12 फरवरी को पाटीदार समाज की धर्मशाला निर्माण हेतु विशेष मीटिंग रखी गई थी । उसमें धर्मशाला निर्माण हेतु पाटीदार समाज द्वारा मीटिंग में 51000 हजार के 38 समाज जनों द्वारा दान की घोषणा की गई । समाज द्वारा अति शीघ्र जमीन खरीद कर यहाँ धर्मशाला निर्माण किया जाना प्रस्तावित है । वही धर्मशाला हेतु एक कार्य समिति का गठन भी  किया गया एवं जो भी दान दाता ₹51000 हजार भूमि खरीदी एवं धर्मशाला निर्माण में देंगे, उन्हें ट्रस्ट में शामिल किया जाने बाबत विचार क्या जा रहा है। समिति द्वारा अति शीघ्र भूमि चयन कर गांव गांव चंदा समितियां बनाकर धन संग्रह अभियान शुरू किया जाएगा  । नेमावर धर्मशाला के संबंध भूमि खरीदी हेतु श्री देवी सिंह जी पाटीदार मोबाइल नंबर 9981021747 से संपर्क कर सकते हैं । समिति द्वारा विगत दिनों मीटिंग में कुछ भूमि की जानकारी दी गई 2 एकड़ भूमि करीब एक करोड़ के आसपास खरीदने का सुझाव आया कुछ भूमि भी देखी गई है उस पर समिति आगामी मीटिंग बुलाकर अति शीघ्र निर्णय लिया जावेगा ।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एडवेंचर फेस्ट का शुभारंभ / Adventure Festival Dewas

चित्र
  कथक नृत्य के साथ मलखंब पर पहलवानों ने दिखाए करतब, बच्चों ने कराते से सिखाए आत्मनिर्भरता के गुर देवास।  इंदौर-भोपाल बायपास पर स्थित शंकरगढ़ की पहाड़ी पर शनिवार से पांच दिवसीय एडवेंचर फेस्ट की शरूआत विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ हुई। इस दौरान मलखंब, कराते, कथक नृत्य, योग आदि की प्रस्तुति ने मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया। यहां 16 मार्च तक विविध मनोरंजक गतिविधियों का लुत्फ शहरवासी उठा सकेंगे। नगर निगम द्वारा आयोजित किए जा रहे एडवेंचर फेस्ट की शुरूआत योगासन से हुई। योग साधकों ने जटिल व्यायाम और योग क्रिया की प्रस्तुति देते हुए जीवन में योग का महत्व बताया।  इसके साथ ही शाजापुर की मलखंब टीम के पहलवानों ने मलखंब पर शारीरिक गतिविधियों से हैरतअंगेज प्रस्तुति दी। इसी प्रकार देवास जिला कराते संघ के बालक-बालिकाओं ने कराते के माध्यम से आत्मनिर्भरता के गुर सिखाए। छोटे बच्चों ने कराते की अलग-अलग प्रक्रिया दिखाते हुए दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के दौरान घुंघरू डांस एकेडमी की अनुष्का जोशी एवं मुस्कान गोस्वामी ने कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। एडवेंचर फेस्ट आयोजन स्थल...