बसंत पंचमी पर श्री उमा कन्या महाविद्यालय में हुआ सरस्वती पूजन / Basant panchami poojan




हाटपिपलिया ।  बसंत पंचमी के अवसर पर श्री उमा कन्या महाविद्यालय हाटपिपलिया द्वारा ज्ञान की देवी सरस्वती जी पूजा कर अर्चना कर महा विद्यालय की बालिकाओं द्वारा आरती कर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई । ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश चंद जी पाटीदार, महाविद्यालय सचिव लक्ष्मीनारायण जी सरिया, मध्य प्रदेश पाटीदार समाज संगठन सचिव भोलाराम पाटीदार (पूर्व सरपंच), कॉलेज प्राचार्य सुश्री भारती, कुमारी प्रमिला पाटीदार एवं गणमान्य स्टॉप एवं छात्र छात्राओं द्वारा विधिवत दीपक प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। 




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।