पुराने सिग्नल चालू नहीं हुए और ठोक दिये नये सिग्नल
देवास। इंदिरा गांधी प्रतिमा चौराहे पर लाखों रूपये की लागत से सौंदर्यीकरण किया गया है। सौंदर्यीकरण के अंतर्गत प्रतिमा के चारो तरफ झरने लगाये गये हैं, वहीं पौधारोपण भी किया गया है। इसके पहले चौराहों पर सिग्नल लगाये गये, जो कि जितने दिन चालू स्थिति में रहते हैं उससे अधिक दिनों तक बंद स्थिति में रहते हैं। कुछ दिनों तक चालू रहते हैं और लोगों की आदत में आता ही है कि अचानक से फिर लंबे समय के लिए बंद हो जाते हैं। नया मामला यह है कि चारों तरफ चौराहों पर लगे सिग्नल तो बंद पड़े ही हैं, ऊपर से प्रशासन द्वारा खंभों पर अलग से और सिग्नल ठोक दिये हैं। अब देखना यह है कि ये सिग्नल कितने दिनों में चालू होते हैं और चालू हो जाने के बाद कितने दिनों तक चालू रहते हैं।