पिंकी को अब पात्रता पर्ची से मिलेगी खाद्यान्न सामग्री

देवास। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत ‘अन्न उत्सव’ कार्यक्रम में देवास नगरीय क्षेत्र निवासी पिंकी कामले को प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर द्वारा एवं अन्य अतिथियों द्वारा पात्रता पर्ची मिली। उन्होंने बताया कि जोन-1 वार्ड क्रमांक 41 की रहवासी है तथ उन्हें उचित मूल्य की दुकान एकता प्राथमिक उप.सह. भंडार से नवीन पात्रता पर्ची के माध्यम से राशन मिलेगा। हितग्राही पिंकी कामले ने बताया कि पात्रता पर्ची मिलने से अब हमारी सारी चिंताएं दूर हो गई। नवीन हितग्राहियों की पात्रता पर्ची एम राशन मित्र एप्प एवं पोर्टल पर आमजन के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। हितग्राही अपनी पात्रता पर्ची का प्रिंट स्वयं निकाल सकते हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के पात्र हितग्राहियों को नवंबर 2020 तक प्रति सदस्य 05 किलोग्राम नि:शुल्क खाद्यान्न एवं 01 किलो साबुत चना प्रति परिवार को प्रदाय किया जाएगा। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।