जिले में कोरोना का कहर जारी, आकंडा 1000 पहुंचा 

देवास। जिले में कोरोना का कहर जारी है। पिछले कई दिनों से कोरोना पीडि़तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले दो-तीन दिनों में 26 -26 मरीज मिलने के बाद मंगलवार को सुबह जारी कोरोना हैल्थ बुलेटिन में 157 लोगों की रिपोर्ट में 24 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजि़टिव आई है, जिसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 पर पहुँच गई है। जिले में एक्टिव मरीज भी 196 हो गए हैं, जिंनका इलाज़ चल रहा है। कोरोना के कारण जिले में 19 लोग अपनी जान अब तक गवां बैठे हैं। हालांकि 785 लोगअब तक ठीक होकर कोरोना को मात भी दे चुके हैं , लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रशासन बेहद हताश और असमर्थ नजऱ आ रहा है , चूंकि लोग कोरोना रोकने हेतु सभी सावधानियों को ताक में रख रहे हैं। अनेकों जगह लोग बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन न करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि प्रशासन ऐसे लोगों को समझाने के अलावा चालान आदि की कार्रवाई भी कर रहा है।
ग्राम पटरानी, खातेगाँव से निकले 6 मरीज :- सुबह जारी रिपोर्ट में 24 मरीजों में केवल चार मरीज़ देवास शहर से हैं , जबकिअधिकतर मरीज़ ग्रामीण क्षेत्रों के हैं, जिसमें नावदा, टोंकखुर्द से बारह वर्ष की एक युवती, ग्राम सतवास जिला जेल से एक पुरुष, ग्राम पटरानी, खातेगाँव से विभिन्न आयु वर्ग के 6 पुरुष, ग्राम सिरसोदिया, कन्नोद से एक पुरुष, गांधी चौंक, बागली से दो महिला, फतनपुर, टोंकखुर्द से एक महिला, आगुर्ली, बागली से एक वृद्ध महिला, वार्ड-11,सोनकच्छ से दो पुरुषएवंएक एक वर्षीय बच्चा और पिपलरावा,सोनकच्छ से एक 26 वर्षीय महिला आदि। उधर शहर के एडीएम के रीडर की रिपोर्ट भी पॉजि़टिव आने की खबर है। पिछले कई दिनों से पुलिस और प्रशासन दोनों में कोरोना वायरस पैर पसार रहा है। इन हालातों को देखते हुए कोरोना पर प्रशासन के लिए काबू पाना अब मुश्किल प्रतीत होता जा रहा है। सरकार के लिए लॉकडाउन लगाने का यह उत्तम समय है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।