देवास में लगाया था पाकिस्तान का झण्डा, आरोपी अब तक फरार

देवास। गत दिवस देवास के ग्राम क्षिप्रा में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर पर पाकिस्तान का झण्डा लगा लिया था। इस मामले में पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण भी दर्ज किया था। इस मामले में अब तक दो आरोपी फरार है, जिन्हें गिरफ्तार करने की मांग वीर आजाद सावरकर समिति द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की गई। वीर आजाद सावरकर सेवा समिति ने फरार आरोपी फकरू पिता इंदु मंसुरी एवं उसके भांजे तबरेज को गिरफतार कर देशद्रोह की कार्यवाही को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। समिति ने बताया कि विगत दिवस क्षिप्रा में निवासरत फारूक पिता इदु मंसुरी और उसके भांजे तबरेज ने घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगाया था। उक्त विषय मे देशद्रोह के मुख्य ओरापी फारूक व तबरेज दोषी है, जो कि कार्यवाही दिवस से फरार है। इन्हें तत्काल प्रभाव से गिरफतार कर राष्ट्रद्रोह की कार्यवाही की जावें। मौके पर हुई कार्यवाही के दौरान इन्होने उस झंडे को और काटकर नष्ट कर दियाथा। जब इस मामले ने तुल पकड़ा तब जाँच पड़ताल के दौरान सही सलामत पाकिस्तानी झंडा सबूत के तोर पर मिला था। फिर जब्त हुआ झंडा घर में कहा से आया। क्या इसके पास पाकिस्तानी झंडो का स्टोक है, या ये घर में बनाता है। इस घटना से यह साबित होता है कि इस विषय की जाँच करते हुए दोषियों पर राष्ट्रद्रोह की कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर राहुल रामराज, अतुल शुक्ला (अखण्ड हिन्दू सेना), राहुल पवार, नीलेश योगी (सनातनी विचार मंच, रवि सूर्यवंशी (अखण्ड महासभा), अंशीत शर्मा (टीम आज़ाद सावरकर जिला मीडिया प्रभारी) आदि उपस्थित थे।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।