चौकी प्रभारी इंदौर अस्पताल में भर्ती, पत्नी पहुंची एसपी के पास 

देवास। जिले के पीपलरावां क्षेत्र में बालोन चौकी का प्रभार एसआई महेश खरते के पास था। उच्च अधिकारी से पैसे मांगने के मामले में सभी अधिकारी उसे इतना मानसिक परेशान करते थे कि वह ब्लड प्रेशर से लेकर लगभग आधा दर्जन बीमारी का शिकार होकर इंदौर के निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा है। इस बीच उसकी पत्नी वंदना खरते ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन दिया है, जिसमें आरोप लगाया है कि एसडीओपी प्रशांत सिंह भदोरिया, टीआई अमित सिंह जाधव, हेड कांस्टेबल दीवान सिंह मेरे पति से हमेशा पैसों की मांग करते थे। उन्हें पैसे लेने को इतना टेंशन दिया है कि वह मानसिक रूप से परेशान होकर अपना इलाज इंदौर के एक निजी अस्पताल में करवा रहे हैं। पत्नी का आरोप है कि अधिकारीगण उसके पति को जाति सूचक शब्दों से भी मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे, जिससे परेशान होकर उनकी मानसिक स्थिति डांवाडोल हो गई है और वह इलाज के लिए इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती हैं। पत्नी वंदना खरते 8 माह के बच्चे को गोद में लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने देवास हाजिर हुई थी। चापड़ा में चर्चा है कि महेश खरते चापड़ा में रहते हुए काफी लेनदेन में माहिर रहे हैं। इस मामले में एसडीओपी सोनकच्छ के मुताबिक एसआई द्वारा की गई कार्य में लापरवाही और उनके खिलाफ आई शिकायत के आधार पर जांच को लेकर जवाब/स्पष्टीकरण मांगे गए थे, जिसे ना देते हुए वह इस तरह के निराधार आरोप लगा रहे है। वरिष्ठ अधिकारी जांच करेंगे। सब सामने आ जाएगा। वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी ने कहा है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ की जाएगी कार्रवाई। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।