संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेट्रोपॉलिटन एरिया से देवास को अलग करना सोतेले व्यवहार की तरह 

देवास। नवगठित मेट्रोपॉलिटन एरिया से देवास को अलग करने के शासन के आदेश को कांग्रेस ने तुगलकी एवं देवास के साथ सोतेला व्यवहार करार देते हुए धोखा देने जैसा बताया है। कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज राजानी ने राजानी ने बताया कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने निर्णय लिया था कि इन्दौर, महु, पीथमपुर, उज्जैन, देवास को मिलाकर मेट्रोपॉलिटन एरिया बनाया जाए जिससे समुचित एवं सुनियोजित विकास हो सके, इस एरिया के गठन से रोजगार एवं विकास के नये रास्ते खुलना थे। कमलनाथ सरकार मे केबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के प्रयासो से मालवा के मेट्रोपॉलिटन एरिया को डेवलेप कर नई उचाईयॉ देने का प्रस्ताव किया था परन्तु दुर्भाग्य का विषय है कि वर्तमान शिवराज सिंह चौहान की भाजपा सरकार ने देवास को अलग कर विकास अवरूध करने का षणयंत्र रचा है।  राजानी ने सरकार के इस कदम को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि स्थानीय सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी एवं विधायक गायत्री राजे पवार का दायित्व है कि शासन के इस निर्णय का पुरजोर विरोध करे एवं नवगठित मेट्रोपॉलिटन एरिया मे देवास को पुन: सम्मिलित करने की पहल करे जिससे देवास का विकास सम्भव हो सके...

पर्यटन मंत्री की गाड़ी में लगा उल्टा तिरंगा सोशल मीडिया पर खूब छाया

चित्र
देवास। देवास में एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचीं पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर अपने शासकीय वाहन में उल्टा राष्ट्रध्वज लगाएं पूरे शहर भर के कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। मीडिया द्वारा जब यह मामला उनके संज्ञान में लाना जाएगा तो पहले तो उन्होंने इस बात को स्वीकार नहीं किया, फिर वही इसे मानवीय भूल बताते हुए माफी मांगी एवं कहा की यदि ऐसा हुआ है तो यह बड़ी भूल है। 

पिंकी को अब पात्रता पर्ची से मिलेगी खाद्यान्न सामग्री

चित्र
देवास। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत ‘अन्न उत्सव’ कार्यक्रम में देवास नगरीय क्षेत्र निवासी पिंकी कामले को प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर द्वारा एवं अन्य अतिथियों द्वारा पात्रता पर्ची मिली। उन्होंने बताया कि जोन-1 वार्ड क्रमांक 41 की रहवासी है तथ उन्हें उचित मूल्य की दुकान एकता प्राथमिक उप.सह. भंडार से नवीन पात्रता पर्ची के माध्यम से राशन मिलेगा। हितग्राही पिंकी कामले ने बताया कि पात्रता पर्ची मिलने से अब हमारी सारी चिंताएं दूर हो गई। नवीन हितग्राहियों की पात्रता पर्ची एम राशन मित्र एप्प एवं पोर्टल पर आमजन के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। हितग्राही अपनी पात्रता पर्ची का प्रिंट स्वयं निकाल सकते हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के पात्र हितग्राहियों को नवंबर 2020 तक प्रति सदस्य 05 किलोग्राम नि:शुल्क खाद्यान्न एवं 01 किलो साबुत चना प्रति परिवार को प्रदाय किया जाएगा। 

देवास : मकान मालिक करायेगा रंगाई-पुताई, किरायेदार अन्य मेंटेनेंस

चित्र
किराएदारी अधिनियम 2020 में अगले दो महीने में लागू होने के आसार देवास। अभी तक मकान-मालिक और किरायेदार के बीच इस बात से झगड़ा होता रहता है कि कौन किस-किस तरह से घर का मेंटेनेंस करेगा। इसकी जिम्मेदारी के लिए आदर्श किराएदारी अधिनियम 2020 बनाया गया है, जो कि कुछ महीनों में लागू होने जा रहा है। प्रदेश के साथ ही आज नहीं तो कल यह अधिनियम देवास में भी यह लागू होगा, जिससे देवास के मकान मालिक और किदायेदारों के बीच अपने-अपने हिस्से की जिम्मेदारी बांटी जा सकेगी। कौन करेगा सफाई, पुताई और कौन बदलवाएगा बेसिन, पंखे स्विच खराब होने पर राजधानी समेत पूरे प्रदेश में केंद्र का आदर्श किराएदारी अधिनियम-2020 (एमटीए) अगले दो महीने में लागू होने का आसार है। पहली बार मकान मालिकों और किराएदारों के बीच लिखित अनुबंध के साथ ही किराया तय होने से लेकर हर बड़ी से छोटी जिम्मेदारी तक तय होगी। ये भी साफ रहेगा कि मकान या फ्लैट की पुताई कौन करवाएगा तो नल की टोटी से लेकर वॉश बेसिन और पंखे या खराब स्विच कौन बदलवाएगा। इसके बाद भी मकान मालिक और किराएदार के बीच किसी भी तरह का विवाद होने पर किराया प्राधिकरण और किराया न्यायालय सु...

जिले में कोरोना का कहर जारी, आकंडा 1000 पहुंचा 

देवास। जिले में कोरोना का कहर जारी है। पिछले कई दिनों से कोरोना पीडि़तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले दो-तीन दिनों में 26 -26 मरीज मिलने के बाद मंगलवार को सुबह जारी कोरोना हैल्थ बुलेटिन में 157 लोगों की रिपोर्ट में 24 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजि़टिव आई है, जिसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 पर पहुँच गई है। जिले में एक्टिव मरीज भी 196 हो गए हैं, जिंनका इलाज़ चल रहा है। कोरोना के कारण जिले में 19 लोग अपनी जान अब तक गवां बैठे हैं। हालांकि 785 लोगअब तक ठीक होकर कोरोना को मात भी दे चुके हैं , लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रशासन बेहद हताश और असमर्थ नजऱ आ रहा है , चूंकि लोग कोरोना रोकने हेतु सभी सावधानियों को ताक में रख रहे हैं। अनेकों जगह लोग बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन न करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि प्रशासन ऐसे लोगों को समझाने के अलावा चालान आदि की कार्रवाई भी कर रहा है। ग्राम पटरानी, खातेगाँव से निकले 6 मरीज :- सुबह जारी रिपोर्ट में 24 मरीजों में केवल चार मरीज़ देवास शहर से हैं , जबकिअधिकतर मरीज़ ग्रामीण क्षेत्रों के...

पुराने सिग्नल चालू नहीं हुए और ठोक दिये नये सिग्नल

चित्र
देवास। इंदिरा गांधी प्रतिमा चौराहे पर लाखों रूपये की लागत से सौंदर्यीकरण किया गया है। सौंदर्यीकरण के अंतर्गत प्रतिमा के चारो तरफ झरने लगाये गये हैं, वहीं पौधारोपण भी किया गया है। इसके पहले चौराहों पर सिग्नल लगाये गये, जो कि जितने दिन चालू स्थिति में रहते हैं उससे अधिक दिनों तक बंद स्थिति में रहते हैं। कुछ दिनों तक चालू रहते हैं और लोगों की आदत में आता ही है कि अचानक से फिर लंबे समय के लिए बंद हो जाते हैं। नया मामला यह है कि चारों तरफ चौराहों पर लगे सिग्नल तो बंद पड़े ही हैं, ऊपर से प्रशासन द्वारा खंभों पर अलग से और सिग्नल ठोक दिये हैं। अब देखना यह है कि ये सिग्नल कितने दिनों में चालू होते हैं और चालू हो जाने के बाद कितने दिनों तक चालू रहते हैं।

चौकी प्रभारी इंदौर अस्पताल में भर्ती, पत्नी पहुंची एसपी के पास 

चित्र
देवास। जिले के पीपलरावां क्षेत्र में बालोन चौकी का प्रभार एसआई महेश खरते के पास था। उच्च अधिकारी से पैसे मांगने के मामले में सभी अधिकारी उसे इतना मानसिक परेशान करते थे कि वह ब्लड प्रेशर से लेकर लगभग आधा दर्जन बीमारी का शिकार होकर इंदौर के निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा है। इस बीच उसकी पत्नी वंदना खरते ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन दिया है, जिसमें आरोप लगाया है कि एसडीओपी प्रशांत सिंह भदोरिया, टीआई अमित सिंह जाधव, हेड कांस्टेबल दीवान सिंह मेरे पति से हमेशा पैसों की मांग करते थे। उन्हें पैसे लेने को इतना टेंशन दिया है कि वह मानसिक रूप से परेशान होकर अपना इलाज इंदौर के एक निजी अस्पताल में करवा रहे हैं। पत्नी का आरोप है कि अधिकारीगण उसके पति को जाति सूचक शब्दों से भी मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे, जिससे परेशान होकर उनकी मानसिक स्थिति डांवाडोल हो गई है और वह इलाज के लिए इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती हैं। पत्नी वंदना खरते 8 माह के बच्चे को गोद में लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने देवास हाजिर हुई थी। चापड़ा में चर्चा है कि महेश खरते चापड़ा में रहते हुए काफी लेनदेन में माहिर रहे हैं...

देवास में लगाया था पाकिस्तान का झण्डा, आरोपी अब तक फरार

चित्र
देवास। गत दिवस देवास के ग्राम क्षिप्रा में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर पर पाकिस्तान का झण्डा लगा लिया था। इस मामले में पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण भी दर्ज किया था। इस मामले में अब तक दो आरोपी फरार है, जिन्हें गिरफ्तार क रने की मांग वीर आजाद सावरकर समिति द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की गई। वीर आजाद सावरकर सेवा समिति ने फरार आरोपी फकरू पिता इंदु मंसुरी एवं उसके भांजे तबरेज को गिरफतार कर देशद्रोह की कार्यवाही को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। समिति ने बताया कि विगत दिवस क्षिप्रा में निवासरत फारूक पिता इदु मंसुरी और उसके भांजे तबरेज ने घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगाया था। उक्त विषय मे देशद्रोह के मुख्य ओरापी फारूक व तबरेज दोषी है, जो कि कार्यवाही दिवस से फरार है। इन्हें तत्काल प्रभाव से गिरफतार कर राष्ट्रद्रोह की कार्यवाही की जावें। मौके पर हुई कार्यवाही के दौरान इन्होने उस झंडे को और काटकर नष्ट कर दियाथा। जब इस मामले ने तुल पकड़ा तब जाँच पड़ताल के दौरान सही सलामत पाकिस्तानी झंडा सबूत के तोर पर मिला था। फिर जब्त हुआ झंडा घर में कहा से आया। क्या...

बागली उपजेल से दीवार फांदकर भागे कैदी, मुद्दा गरमाया

चित्र
कलेक्टर ने की टीम गठित, एसडीएम को बनाया जांच प्रभारी देवास। बागली उपजेल की दीवार फांद कर भागे दोनों कैदियों का रविवार रात तक भी पता नहीं लगा। प्राथमिक जांच में ही यह पता लग गया था कि कैदी जेल प्रशासन की लापरवाही के कारण दीवार फांदने में कामयाब रहे थे। अब यह मुद्दा पूरी तरह से गरमा गया है। इस मामले में कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने भी टीम गठित कर दी है। इसके अंतर्गत एसडीएम बागली को जांच प्रभारी बनाया गया है। वहीं उन्हें निर्देशित किया है कि 15 दिन के  अंदर पूरी जानकारी प्रस्तुत की जाए।