श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता
पाटीदार विकास दर्पण, उज्जैन । मोक्षदायिनी माँ क्षिप्रा के तट पर स्थित श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती महोत्सव का प्रारंभ आज रामघाट से निकली ऐतिहासिक भव्य कलश यात्रा के साथ ही 30 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक 7 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें 11 कुण्डीय यज्ञ के साथ अन्य धार्मिक आयोजन सम्पन्न होंगे। रविवार प्रातः 8 बजे रामघाट से प्रारंभ हुई दो किलोमीटर लम्बी भव्य ऐतिहासिक कलश यात्रा नगर के प्रमुख मागों से निकली जिसमें श्री 1008 राष्ट्रीय संत अवधूत नर्मदानन्द बापजी (श्री श्री नजर निहाल आश्रम ऑकारेश्वर ज्योतिर्लिंग खण्डवा), श्री श्री 1008 सन्त श्री महामंडलेश्वर सीतारामदासजी महाराज (आवरी माता, झड़ोल आश्रम (राजस्थान), श्री श्री 1008 महामण्डेलश्वर साध्वी आत्मचेतना गिरिजी महाराज गुफा बाला शिव मंदिर गुरुग्राम हरियाणा बग्गी में सवार होकर कलश यात्रा में आशीर्वाद प्रदान कर रहे थे। कलश यात्रा में लगभग 5 हजार महिला-पुरुषों ने भाग लिया जिसमें लगभग 3 हजार माता-बहिनें सिर पर कलश एवं श्रीफल धारण कर चल रही थी। कलश यात्रा का अनेक स्थानों पर पुष्पवर्षा...