पाटीदार समाज युवा संगठन इंदौर महानगर अध्यक्ष पद हेतु हुकुमचंद पाटीदार निर्वाचित
पाटीदार समाज इंदौर महानगर ने कल सर्वसम्मती से युवा संघठन के अध्यक्ष पद पर श्री हुकम जी पाटीदार LIC का मनोनयन किया । हुकम जी इस पद के सर्वथा योग्य व्यक्ति थे, क्योकि उन्होंने अपनी योग्यता, कर्मठता,सादगी और सबको साथ लेकर चलने की अपनी विशेषता के कारण संघठन में अपनी पहचान अलग ही बनाई थी। निश्चित रूप से युवा संघठन का यह अहम दायित्व मिलने के बाद आप अपनी पूरी क्षमता से इसका निर्वहन करेंगे। पाटीदार समाज इंदौर महानगर के वरिष्ठ जन पाटीदार समाज संगठन अध्यक्ष - संतोष जी पाटीदार (होलीवाले), समाज संगठन संवरक्षक मनोहर जी पाटीदार, महामंत्री विवेकजी, लीलाधारजी, कोषाध्यक्ष सुशील भाई, दीपक भाई, महादेवजी सर, संजय जी IDA, उपाध्यक्ष -दिनेशजी मर्केंटाइल, प्रकाशजी राणासरा, धर्मेंद्र जी अनिलजी एवं महिला संगठन अध्यक्ष श्रीमती दुर्गाजी, महामंत्री - अंजली जी, छायाजी, ममताजी एवं अन्य समाजजन उपस्थित थे।