संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पाटीदार समाज युवा संगठन इंदौर महानगर अध्यक्ष पद हेतु हुकुमचंद पाटीदार निर्वाचित

चित्र
पाटीदार समाज इंदौर महानगर ने कल सर्वसम्मती से युवा संघठन के अध्यक्ष पद पर श्री हुकम जी पाटीदार LIC का मनोनयन किया । हुकम जी इस पद के सर्वथा योग्य व्यक्ति थे, क्योकि उन्होंने अपनी योग्यता, कर्मठता,सादगी और सबको साथ लेकर चलने की अपनी विशेषता के कारण संघठन में अपनी पहचान अलग ही बनाई थी। निश्चित रूप से युवा संघठन का यह अहम दायित्व मिलने के बाद आप अपनी पूरी क्षमता से इसका निर्वहन करेंगे।          पाटीदार समाज इंदौर महानगर के वरिष्ठ जन पाटीदार समाज संगठन अध्यक्ष - संतोष जी पाटीदार (होलीवाले),  समाज संगठन संवरक्षक  मनोहर जी पाटीदार, महामंत्री विवेकजी, लीलाधारजी, कोषाध्यक्ष सुशील भाई, दीपक भाई, महादेवजी सर, संजय जी IDA, उपाध्यक्ष -दिनेशजी मर्केंटाइल, प्रकाशजी राणासरा, धर्मेंद्र जी अनिलजी एवं महिला संगठन अध्यक्ष श्रीमती दुर्गाजी, महामंत्री - अंजली जी, छायाजी, ममताजी एवं अन्य समाजजन उपस्थित थे।

एमपी बोर्ड 10वीं में फेल विद्यार्थियों के लिए दो और मौके

चित्र
भोपाल। गत दिवस एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आया। इसमें 2 लाख 22 हजार 944 विद्यार्थी फेल हुए हैं। लेकिन इनके लिए यह खुशखबरी है कि इन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है, सरकार इन्हें दो मौके और दे रही है। इन दो मौकों में ये एक बार में ही सभी फेल विषय की परीक्षा दे सकते हैं और नहीं तो दो बार में भी अपने फेल विषयों की परीक्षा दे सकते हैं। इस बात की चिंता नहीं करें कि लॉकडाउन के चक्कर में उन्हें और मौके मिलेंगे या नहीं।  मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे विद्यार्थी रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षा देकर आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं। बोर्ड परीक्षा में दो से लेकर सभी विषयों में असफल विद्यार्थी 14 जुलाई तक आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के तहत हर साल प्रथम चरण की परीक्षा जून में और दूसरे चरण की परीक्षा दिसंबर में ली जाती है। इस बार लॉकडाउन के कारण परीक्षा और रिजल्ट दोनों में देरी हुई है। दसवीं बोर्ड का परिणाम 4 जुलाई को घोषित किया गया। अभी बारहवीं बोर्ड का परिणाम जुलाई के तीसरे सप्ताह में आने की संभावना है। इस कारण रुक जाना नहीं...

देवास: शंकरगढ़ पहाड़ी बनेगी अब सिटी फारेस्ट

चित्र
  देवास: शंकरगढ़ पहाड़ी बनेगी अब सिटी फारेस्ट बनेगा तालाब, गार्डन के साथ-साथ पौधरोपण भी होगा  देवास। शंकरगढ़ की पहाड़ी को अब विकसित कर यहां पर पिकनिक स्पॉट बनाये जाने की तैयारी की जा रही है। पहाड़ी पर मुरम खोदकर उसे समतल किया जाएगा और पौधारोपण कर वहां सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस तरह की प्लानिंग देवास कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला द्वारा की गई। उन्होंने रविवार के दिन शंकरगढ़ पहाड़ी का निरीक्षण किया। रौचक बात यह है कि पहाड़ी पर जाने के लिए किसी भी वाहन से नहीं जा सकते, कलेक्टर श्री शुक्ला द्वारा 5 किमी पैदल चलकर पहाड़ी पर पहुंचा गया और वहां उसके बाद निरीक्षण किया।   इस तरह बनाया जाएगा पिकनिक स्पॉट   – पहाड़ी पर 8-10 फीट के पौधे लगाकर पौधों की सिंचाई की जाएगी – पहाड़ी को चारों तरफ से तार फैंसिंग कर इसे हरा-भरा करने की तैयारी है – टॉप पर मुरम खोदकर तालाब बनाएंगे – बरसाती लगाई जाएगी, जिसे लगाने से पानी का रिसाव नहीं होगा और उससे पौधों की सिंचाई होगी – पौधा तैयार कर पहाड़ी को सिटी फॉरेस्ट के रूप में निर्मित किया जाएगा – ऊपर चढऩे के लिए ट्रेकिंग बनाया जाएगा, जिससे महिला-पुरूष दोनो...