देश भले रुक गया है, सरदार पटेल सार्थक समूह का रक्तदान कभी नही रुकेगा

कोरोना महायुद्ध विशेष 


एक ओर जहाँ 2 माह से पूरा देश थमा हुआ है। लोग संक्रमण को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से अपनो से भी दूरी बनाए हुए है। देश के कई हिस्सों में देखने को मिला कि रिश्तेदारों ने अर्थी को कांधा तक देने से परहेज किया।


इस भयावह और हृदय विदारक महामारी के दौरान भी देश मे कुछ युवा ऐसे है जो अपने कर्तव्य से पीछे नही हटे। अभी के दौर में अपनी नोकरी करने वाले व्यक्ति को कोरोना योद्धा कहा गया। लेकिन सरदार पटेल सार्थक समूह के युवा साथी निःस्वार्थ भाव से इस महामारी के समय मे भी संक्रमण के खतरे के बीच जरूरतमंद को रक्तदान कर रहे है। ये युवा साथी भी एक कोरोना योद्धा है, रक्तदान के पीछे इनका मानवसेवा के अतिरिक्त अन्य कोई निजी स्वार्थ नही है।


ऐसे मानवसेवी युवा साथियों को मैं सलाम करता हूँ। 🇮🇳


सह संपादक की कलम से....



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।