अबकी बार कोई नेता नही बल्कि महेश पाटीदार जैसा एक सेवक चाहती है हाटपिपल्या विधानसभा
ऐसा ऐतिहासिक समय जब जनता अपना प्रतिनिधि स्वयं चुन रही है।
केवल फिल्मों या फिर कहानियों में ही सुना है कि एक जनप्रतिनिधि वास्तव में जनता का प्रतिनिधि एवं चहेता होता है। हिंदुस्तान की राजनीति में ऐसा संभव हो यह कभी देखने को नहीं मिला। वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी में इस प्रकार के गुण देखने को अवश्य मिले।
अब इस प्रकार के कुछ परिवर्तन हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 172 में देखने को मिल रहे हैं, जहां राजनेता जनता से समर्थन की अपील करने के बजाए जनता ही एक समाज सेवक से उनका प्रतिनिधि बनने की अपील कर रही है और वह समाज सेवक कोई और बाहरी व्यक्ति नहीं है बल्कि उसी जनता के बीच का एक धार्मिक एवं सामाजिक छवि वाला शख्स है जो निरंतर अपने राष्ट्र एवं सामाजिक कार्यों में निःस्वार्थ भाव एवं गंभीरता से कार्यरत है।
आपको ज्ञात ही होगा कि अभी तक हाटपिपल्या विधानसभा से कोई भी समाजसेवी अथवा आम व्यक्ति जनप्रतिनिधि नहीं बना है। आज पहली बार विधानसभा क्षेत्र की आम जनता के हृदय से एक आवाज निकली है कि अब हमें एक नेता नहीं चाहिए हमें केवल एक ऐसा समाजसेवी व्यक्तित्व एवं कुशल जनसेवक जनप्रतिनिधि के रूप में चाहिए जो खुद के लिए नहीं अपितु विधानसभा क्षेत्र एवं उसके अंतर्गत निवास करने वाले लोगों के हित के बारे में विकसित सोच रखता हो।
हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवगढ़ निवासी महेश पाटीदार एक ऐसा नाम है जो विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति की जुबान पर है। महेश जी ने जनता से एक राजनेेता की तरह कभी माँग नही की है कि उन्हें जनप्रतिनिधि बनाएं, बल्कि वह तो बिना किसी पद के भी सदैव क्षेत्र की जनता के हित के कार्य करते रहे हैं। आज उनका व्यक्तित्व एवं सकारात्मक कार्यशैली देखकर जनता खुद उन्हें हाटपिपल्या विधानसभा के जनसेवक के रूप में देखना चाहती है। प्रत्येक व्यक्ति कि यह इच्छा है कि वह उनके प्रतिनिधि के रूप में सरकार के सामने उनका पक्ष रखें। वर्षो से सूखे पड़े हाटपिपल्या विधानसभा रूपी इस खेत मे अब मेहनत और लगन के साथ खेती करके इसमें विकास रूपी अन्न उगाए, जिससे हाटपिपल्या विधानसभा के प्रत्येक व्यक्ति को लाभ प्राप्त हो सके।
जानिए आखिर कौन है महेश पाटीदार ?
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक ऊर्जावान स्वयंसेवक एवं सक्रिय समाजसेवक के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाले महेश पाटीदार हाटपिपलिया विधानसभा के ग्राम देवगढ़ के मूल निवासी हैं। वे सदैव से ही क्षेत्र के प्रति एक विकसित सोच रखकर कार्य करते आए हैं। उन्होंने अपने ग्राम देवगढ़ एवं आसपास के गांवो में कई ऐसे ऐतिहासिक कार्यों को जीवित रूप दिया है जो कि ग्राम वासियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुए है। केवल अपने ग्राम ही नहीं महेश पाटीदार जी सदैव से आसपास के पूरे क्षेत्र में एक सक्रिय समाज सेवक के रूप में जाने जाते हैं।
"अबकी बार - महेश पाटीदार" इस बार जनता के दिल से निकल रही इस आवाज को सुनकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सदियों बाद हाटपिपल्या विधानसभा की जनता को एक नेता नहीं बल्कि एक सेवक मिलने जा रहा है।