मैं आपके करीबी की सूची में आता हूँ फिर भी मुझसे दूरी बना लीजिए : राजकुमार पाटीदार

अखिल भारतीय पाटीदार समाज शिक्षा महासंघ जिला देवास के अध्यक्ष एवं सरदार पटेल युवा संगठन जिला देवास के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी राजकुमार पाटीदार ने समाजजनों सहित समस्त देशवासियों से कोरोना के प्रति जागरूक रहने का अनुरोध किया है। उन्होंने समस्त भारत वासियों से अनुरोध किया है कि कोरोना महामारी से बचने का एकमात्र तरीका है कि हम केवल अपने परिवार को सुरक्षित रखें। अगर हम यह करने में सफल रहे तो इसके परिणाम स्वरूप हमारा देश सुरक्षित रहेगा, क्योंकि जब हम सुधरेंगे तो देश जरूर सुधरेगा। आप लोगो से अनुरोध है कि आप केवल अपने परिवार के सदस्यों के बीच में ही रहे अन्य कोई रिश्तेदार मित्र सभी से दूरी बनाए रखें, अगर मित्रों या रिश्तेदार की लिस्ट में मैं भी हूं तो आप मुझसे भी दूरी बना लीजिए। यही एकमात्र तरीका है इस महामारी से देश को मुक्ति दिलाने का।


जब देश का प्रधानमंत्री आपसे हाथ जोड़कर निवेदन कर रहा है तो वह उसके परिवार के लिए नहीं आप लोगो के परिवार के लिए ही कर रहा है। पुनः विचार करें और lockdown का पालन करें एवं एक सच्चा परिवार का सदस्य होने व एक सच्चा भारतीय होने का फर्ज निभाये।
भारत माता की जय


वंदे मातरम। 🇮🇳🇮🇳


राजकुमार पाटीदार, देवास


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।