कोरोना से जीत केवल घर बैठे ही मिल सकती है, अनावश्यक अस्पताल ना जाएं : डॉ पवन पाटीदार
देवास: कोरोना संक्रमण के चलते लोगों में भय बढ़ रहा है। सामान्य समस्या को लेकर भी लोग अस्पताल आ रहे हैं, लेकिन ऐसा कर वे खुद के साथ दूसरों के लिए भी समस्या बढ़ा रहे हैं। जब तक बेहद जरूरी न हो अस्पताल आने से भी बचें। महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय के मेडिकल ऑफिसर डॉ. पवन पाटीदार ने बताया कि सिर्फ और सिर्फ घर में रहने पर ही सुरक्षा है।
डॉ. पवन पाटीदार ने बताया कि कोरोना से जंग में अलग-अलग स्तरों पर कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस, प्रशासन, डॉक्टर और सरकार के साथ लोगों की भागीदारी भी जरूरी है। बगैर जनसहयोग के तमाम प्रयासों के बावजूद आशातीत सफलता नहीं मिल पाएगी। लोगों में जागरुकता होना चाहिए, लेकिन बड़ा जनसमुदाय ऐसी गलतियां कर रहा है जिससे नकारात्मक प्रभाव सामने आने का खतरा बढ़ गया है।
दरअसल कई लोग ऐसी समस्याओं को लेकर अस्पतालों में पहुंच रहे हैं जिनके लिए अस्पताल जाने की जरुरत ही नहीं है। अस्पतालों में भी बीमारी के संक्रमण का खतरा होता है। यहां का स्टाफ, मेडिकल अधिकारी, डॉक्टर आदि मरीजों से सीधे संपर्क में होते हैं। वे भी संक्रमित हो सकते हैं और यह संक्रमण आपको अपना शिकार बना सकते हैं। जब तक बड़ी समस्या न हो तब तक घर में ही रहना चाहिए। यह विकट समय खुद का ख्याल रखने के साथ दूसरों को जागरूक बनाने का है न ही बार-बार एक ही तरह की गलतियां दोहराने का।
ध्यान रहें कि कोरोना संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे में और वस्तुओं के माध्यम से फैल रहा है। जरूरी है कि खुद को बाहरी दुनिया से पूरी तरह अलग कर लें। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाना चाहिए। घर के सदस्यों के बीच भी दूरी बनाकर रखी जाना चाहिए। बाहरी वस्तुओं का उपयोग भी कम करें। बार-बार साबुन से हाथ धोएं, हाथों को सैनिटाइज करते रहें। इस तरह अपनी दिनचर्या में छोटी-छोटी सावधानियों का अनुसरण कर हम कोरोना से जीत हासिल कर सकते हैं।