कोरोना महामारी के संकट के बीच पाटीदार समाज जिला धार का निर्णय

धामनोद, धार :  ज़िला पाटीदार समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन जो उमिया धाम करोंदिया में 26 अप्रेल 2020 अक्षय तृतीया को होना था,,परंतु महामारी कोरोना संक्रमण के कारण जनहित में निरस्त किया जाता है।



यह जानकारी देते हुए समाज के मीडिया प्रभारी देवकरण पाटीदार ने बताया कि भारत सहित सम्पूर्ण विश्व इस समय कोरोना महामारी संकट से गुजर रहा है, जिसके चलते हमारे देश में भी लॉक डाउन का समय चल रहा है। राष्ट्रीय आपदा के समय पाटीदार समाज भी अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए राष्ट्र के साथ खड़ा है। इस आपदा के समय  देश भर में सारे सामाजिक आयोजन निरस्त हो गए है। इसे देखते हुए समाज के जिला अध्यक्ष गणेश पाटीदार व सामूहिक विवाह के संयोजक बालमकुन्द पाटीदार ने समाज के वरिष्ट जनो से विचार विमर्श कर इस वर्ष 26 अप्रेल अक्षय तृतीया पर उमिया धाम करोंदिया में होने वाला सामूहिक विवाह समारोह स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
परिस्थतियां सामान्य होते ही प्रशासन द्वारा निर्देशो के अंतर्गत समाज निर्णय लेकर नई मुहर्त तिथि व तारीख पर विचार कर सभी समाजजनो को सूचित किया जावेगा ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।