खरगोन के 34 वर्षीय ललित पाटीदार में पाया गया कोरोना संक्रमण

खरगोन:



कार्यालय जिला दण्डाधिकारी खरगोन से जारी सूचना के अनुसार जिला खरगोन के ग्राम आसनगांव निवासी 34 वर्षीय ललित पाटीदार में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि की गई है।


क्षेत्र में जानकारी मिलते ही आग की तरह फैल गयी। प्रशासन ने ललित पाटीदार के घर के आसपास 3 किमी के क्षेत्र को कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।