आप परिवार के साथ खुश एवं सुरक्षित है, क्योंकि उन्होंने अपनी खुशियों का बलिदान किया है।
कोरोना महायुद्ध विशेष :
डॉ पवन पाटीदार
मेडिकल ऑफिसर
महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय देवास (म.प्र)
आज हम सुरक्षित है तो केवल कोरोना योद्धाओं के कारण।
हम घर मे बैठे खुशी मना रहे है क्योंकि वे अपना सर्वस्व न्योछावर करके अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी निभा रहे है।
जिला चिकित्सालय देवास के मेडिकल ऑफिसर डॉ पवन पाटीदार अपने सरल व्यक्तित्व एवं मैत्रीपूर्ण व्यवहार के लिए लोकप्रिय है। "जब डॉ खुशमिजाज हो तो फिर मरीज को स्वस्थ होते ज्यादा समय कहाँ लगता है" यह पंक्ति डॉ पवन पाटीदार जी पर सटीक बैठती है।
आपको बता दे कि कोरोना के खिलाफ डॉ पवन पाटीदार जी का यह महायुद्ध इतना सहज नही है जितना आपको दिखाई दे रहा है। इस महायुद्ध में उन्होंने अपनी सारी खुशियों को त्यागकर अपनी भारत माँ की रक्षा का निर्णय लिया है। जिस दिन से कोरोना ने देश मे दस्तक दी है उस दिन से पूरा मेडिकल स्टाफ एवं पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गए थे।
आज डॉ पवन पाटीदार जी को यह लड़ाई लड़ते हुए लगभग 1 माह से अधिक बीत गया है। जहाँ एक ओर भारत माँ की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है वहीं दूसरी ओर अपने परिवार की सुरक्षा भी उनका पारिवारिक कर्तव्य है। अपने परिवार एवं अपने छोटे छोटे बच्चों की सुरक्षा के लिए वे इस महायुद्ध की शुरुआत से ही अपने परिवार एवं इंदौर स्थित घर से अलग हो गए थे। आज जब आप अपने घर मे परिवार के साथ सुरक्षित है वहाँ वो महान कोरोना योद्धा विगत 1 माह से अधिक समय से आज अकेले ही अपने देवास स्थित घर मे रह रहे है। वे अपना सारा काम भी स्वयं ही कर रहे है।
परिवार बना ताकत : परिवार अगर साथ है तो हर कठिन से कठिन चुनौती में भी हिम्मत मिल जाती है। बस यही वो हिम्मत है जो डॉ पवन पाटीदार जी को मजबूत बनाये हुए है। उनका पूरा परिवार उनकी हिम्मत बना हुआ है। अपने नन्हे बच्चों के चेहरे की मुस्कान को याद करके वे मानो और अधिक ऊर्जावान हो जाते है। उनके माता-पिता आज उनपर कितना गर्व महसूस कर रहे होंगे इसका कोई आँकलन नही किया जा सकता। कोरोना के खिलाफ उनकी इस लड़ाई में उनकी जीवनसाथी पूर्ण रूप से उनका हौसला बनाये हुए है। उनकी जीवनसंगिनी डॉ श्वेता पाटीदार जो स्वयं भी एक कोरोना योद्धा है।
"जीत जाएगा इंडिया" 🇮🇳 "मुस्कुराएगा इंडिया"
ऐसे भारत माँ के लाडले कोरोना योद्धाओं के योगदान एवं बलिदान से निश्चित ही हमारा हिंदुस्तान इस महायुद्ध में शीघ्र ही विजयी हो जाएगा। एक बार फिर हमारा हिंदुस्तान मुस्कुराएगा, और उस मुस्कुराहट के आधार होंगे डॉ पवन पाटीदार जी एवं डॉ श्वेता पाटीदार जी जैसे कोरोना योद्धा। भले देशवासियों के हृदय में समय के साथ कोरोना से महायुद्ध की कहानी धुंदली हो जाये, लेकिन कोरोना योद्धाओं का योगदान एवं बलिदान हिंदुस्तान के इतिहास में दर्ज रहेगा।
पाटीदार विकास दर्पण परिवार आपको हृदय से नमन करता है....
हम आपके राष्ट्र के प्रति इस जज्बे को सलाम करते है....
जय हिंद - वंदेमातरम !