लॉकडाउन के दौरान माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा रहे है शिक्षक हरिशंकर पाटीदार
हाटपिपल्या, देवास : शासकीय माध्यमिक विद्यालय लसुड़िया हातु के शिक्षक हरिशंकर पाटीदार जी द्वारा लॉक डाउन के दौरान भी बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से शिक्षित किया जा रहा है। शिक्षक हरिशंकर पाटीदार जी ने व्हाट्सएप पर डिजिलेप ग्रुप बनाया है। व्हाट्सएप ग्रुप के द्वारा शैक्षिक जानकारी, रेडियो कार्यक्रम जो प्रतिदिन राज्य स्तर से विविध भारती के माध्यम से प्रातः 11 से 12 के मध्य प्रसारित किया जा रहा है की ऑडियो क्लिप, वीडियो व लिंक भी छात्रों को भेजी जा रही हैं। साथ ही बच्चो को प्रतिदिन एक पेज हिंदी व अंग्रेजी शुद्ध लेखन भी कराया जा रहा है। शिक्षक बच्चो के द्वारा किये गए कार्यों को ग्रुप के माध्यम से जांच कर रहे है। साथ ही डीपीसी द्वारा ग्रुप में नैतिक शिक्षा पर आधारित कहानी भी प्रतिदिन भेजी जाती हैं जो बच्चों तक पहुंचाई जा रही है। बच्चों से संपर्क कर उनका फीडबैक लिया जाता हैं उपरोक्त गतिविधियां बच्चों को बहुत ही रोचक लग रही हैं। श्री हरिशंकर जी के द्वारा कोरोना से बचने हेतु आवश्यक सावधानियों की जानकारी भी बच्चों को व्हाट्सएप व घर-घर जाकर बतायी जा रही हैं। गरीब परिवारों क...