संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लॉकडाउन के दौरान माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा रहे है शिक्षक हरिशंकर पाटीदार

चित्र
हाटपिपल्या, देवास :  शासकीय माध्यमिक विद्यालय लसुड़िया हातु के शिक्षक हरिशंकर पाटीदार जी द्वारा लॉक डाउन के दौरान भी बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से शिक्षित किया जा रहा है। शिक्षक हरिशंकर पाटीदार जी ने व्हाट्सएप पर डिजिलेप ग्रुप बनाया है। व्हाट्सएप ग्रुप के द्वारा शैक्षिक जानकारी, रेडियो कार्यक्रम जो प्रतिदिन राज्य स्तर से विविध भारती के माध्यम से प्रातः 11 से 12 के मध्य प्रसारित किया जा रहा है की ऑडियो क्लिप, वीडियो व लिंक भी  छात्रों को भेजी जा रही हैं। साथ ही बच्चो को प्रतिदिन एक पेज हिंदी व अंग्रेजी शुद्ध लेखन भी कराया जा रहा है। शिक्षक बच्चो के द्वारा किये गए  कार्यों को ग्रुप के माध्यम से जांच कर रहे है। साथ ही डीपीसी द्वारा ग्रुप में नैतिक शिक्षा पर आधारित कहानी भी प्रतिदिन भेजी जाती हैं जो बच्चों तक पहुंचाई जा रही है। बच्चों से संपर्क कर उनका फीडबैक लिया जाता हैं उपरोक्त गतिविधियां बच्चों को बहुत ही रोचक लग रही हैं। श्री हरिशंकर जी के द्वारा कोरोना से बचने हेतु आवश्यक सावधानियों की जानकारी भी बच्चों को व्हाट्सएप व घर-घर जाकर बतायी जा रही हैं। गरीब परिवारों क...

आप परिवार के साथ खुश एवं सुरक्षित है, क्योंकि उन्होंने अपनी खुशियों का बलिदान किया है।

चित्र
कोरोना महायुद्ध विशेष : डॉ पवन पाटीदार मेडिकल ऑफिसर महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय देवास (म.प्र) आज हम सुरक्षित है तो केवल कोरोना योद्धाओं के कारण। हम घर मे बैठे खुशी मना रहे है क्योंकि वे अपना सर्वस्व न्योछावर करके अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी निभा रहे है। जिला चिकित्सालय देवास के मेडिकल ऑफिसर डॉ पवन पाटीदार अपने सरल व्यक्तित्व एवं मैत्रीपूर्ण व्यवहार के लिए लोकप्रिय है। "जब डॉ खुशमिजाज हो तो फिर मरीज को स्वस्थ होते ज्यादा समय कहाँ लगता है" यह पंक्ति डॉ पवन पाटीदार जी पर सटीक बैठती है। आपको बता दे कि कोरोना के खिलाफ डॉ पवन पाटीदार जी का यह महायुद्ध इतना सहज नही है जितना आपको दिखाई दे रहा है। इस महायुद्ध में उन्होंने अपनी सारी खुशियों को त्यागकर अपनी भारत माँ की रक्षा का निर्णय लिया है। जिस दिन से कोरोना ने देश मे दस्तक दी है उस दिन से पूरा मेडिकल स्टाफ एवं पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गए थे। आज डॉ पवन पाटीदार जी को यह लड़ाई लड़ते हुए लगभग 1 माह से अधिक बीत गया है। जहाँ एक ओर भारत माँ की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है वहीं दूसरी ओर अपने परिवार की सुरक्षा भी उनका पारिवारिक...

कुलदेवी माँ उमिया ने भेजा अपना आशीर्वाद

चित्र
पाटीदार समाज मध्यप्रदेश के लिये उमिया माता जी संस्थान ऊँझा गुजरात से माँ का आशीर्वाद भेेेजा है। अवश्य पढ़ें एवं अधिक से अधिक लोगो को शेयर करे।

कोरोना के मरीजो की इम्युनिटी बड़ा रहे कोरोना योद्धा योगा ट्रेनर मनोज पाटीदार

चित्र
इंदौर : पाटीदार योग सेंटर के संचालक योगा शिक्षक मनोज पाटीदार इस महामारी के समय मे अपना अमूल्य योगदान प्रदान कर रहे है। मनोज पाटीदार हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना के मरीजो को योग के माध्यम से इम्युनिटी बढ़ाने के तरीके बता रहे है। आप जैसे कोरोना योद्धाओं हिंदुस्तान सलाम करता है। पूरे पाटीदार समाज को आपपर गर्व है। पाटीदार विकास दर्पण परिवार आपको सलाम करता है।

कोरोना महामारी के संकट के बीच पाटीदार समाज जिला धार का निर्णय

चित्र
धामनोद, धार :  ज़िला पाटीदार समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन जो उमिया धाम करोंदिया में 26 अप्रेल 2020 अक्षय तृतीया को होना था,,परंतु महामारी कोरोना संक्रमण के कारण जनहित में निरस्त किया जाता है। यह जानकारी देते हुए समाज के मीडिया प्रभारी देवकरण पाटीदार ने बताया कि भारत सहित सम्पूर्ण विश्व इस समय कोरोना महामारी संकट से गुजर रहा है, जिसके चलते हमारे देश में भी लॉक डाउन का समय चल रहा है। राष्ट्रीय आपदा के समय पाटीदार समाज भी अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए राष्ट्र के साथ खड़ा है। इस आपदा के समय  देश भर में सारे सामाजिक आयोजन निरस्त हो गए है। इसे देखते हुए समाज के जिला अध्यक्ष गणेश पाटीदार व सामूहिक विवाह के संयोजक बालमकुन्द पाटीदार ने समाज के वरिष्ट जनो से विचार विमर्श कर इस वर्ष 26 अप्रेल अक्षय तृतीया पर उमिया धाम करोंदिया में होने वाला सामूहिक विवाह समारोह स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। परिस्थतियां सामान्य होते ही प्रशासन द्वारा निर्देशो के अंतर्गत समाज निर्णय लेकर नई मुहर्त तिथि व तारीख पर विचार कर सभी समाजजनो को सूचित किया जावेगा ।

कोरोना से जंग में विजयी होकर घर लौटे ललित पाटीदार

चित्र
खरगोन :   ग्राम आसनगांव जिला खरगोन निवासी ललित पाटीदार में विगत दिनों पेरिस से लौटने के बाद कोरोना से संक्रमित होना पाया गया था। जिसके कारण वे इंदौर MY हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। मजबूत आत्मविश्वास एवं उत्तम स्वास्थ्य सेवाओ के कारण ललित पाटीदार ने शीघ्र ही कोरोना से जंग जीत ली। आज दिनांक 12 अप्रेल को उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गयी। ललित पाटीदार ने हॉस्पिटल प्रशासन एवं समस्त कोरोना योद्धाओं का हृदय से आभार व्यक्त किया।

लॉकडाउन के बीच पाटीदार समाज के युवाओं में एक बार फिर उठी मांग, जानिए पूरा मामला

चित्र
मध्यप्रदेश : पाटीदार विकास दर्पण सदैव अपनी जागरूकता एवं कुरीतियों पर प्रहार के लिए म.प्र पाटीदार समाज में चर्चा का विषय रहा है। कई लोगो ने अपनी रूढ़िवादी सोच के कारण विरोध भी किया, लेकिन पाटीदार विकास दर्पण सदैव अपने इरादों पर अटल है। मृत्युभोज को समाज के लिए बड़ी महामारी बताना कभी कभी विवादित भी रहा है क्योंकि आज के समय मे भी कुछ समाजजन ऐसे है जो अपनी झूठी शान के लिए समाज मे कई प्रकार की कुरीतियों को जन्म देते है और फिर इसका खामियाजा समाज के अन्य परिवारों को भुगतना पड़ता है। पाटीदार विकास दर्पण के सह संपादक अंकित बड़िया(पाटीदार) ने भी 2018 में अपनी दादीमाँ की मृत्यु के पश्चात तीसरे अर्थात उठावने को ही अंतिम कार्य करते हुए मृत्युभोज के खिलाफ पाटीदार विकास दर्पण की मुहिम को बल दिया था। इसके बाद समाज के कई लोगो ने उनके इस कदम की प्रशंसा की थी। आज कोरोना महामारी के इस समय मे एक बार फिर युवा पीढ़ी में मृत्युभोज जैसी सामाजिक महामारी को समाप्त करने के लिए सोशल मीडिया पर जंग छेड़ दी है। आज कर्फ्यू की स्थिति में देशभर में किसी भी प्रकार के आयोजन पर रोक लगी हुई है। ऐसे में किसी परिवारजन की मृत्यु हो...

मैं आपके करीबी की सूची में आता हूँ फिर भी मुझसे दूरी बना लीजिए : राजकुमार पाटीदार

अखिल भारतीय पाटीदार समाज शिक्षा महासंघ जिला देवास के अध्यक्ष एवं सरदार पटेल युवा संगठन जिला देवास के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी राजकुमार पाटीदार ने समाजजनों सहित समस्त देशवासियों से कोरोना के प्रति जागरूक रहने का अनुरोध किया है। उन्होंने समस्त भारत वासियों से अनुरोध किया है कि कोरोना महामारी से बचने का एकमात्र तरीका है कि हम केवल अपने परिवार को सुरक्षित रखें। अगर हम यह करने में सफल रहे तो इसके परिणाम स्वरूप हमारा देश सुरक्षित रहेगा, क्योंकि जब हम सुधरेंगे तो देश जरूर सुधरेगा। आप लोगो से अनुरोध है कि आप केवल अपने परिवार के सदस्यों के बीच में ही रहे अन्य कोई रिश्तेदार मित्र सभी से दूरी बनाए रखें, अगर मित्रों या रिश्तेदार की लिस्ट में मैं भी हूं तो आप मुझसे भी दूरी बना लीजिए। यही एकमात्र तरीका है इस महामारी से देश को मुक्ति दिलाने का। जब देश का प्रधानमंत्री आपसे हाथ जोड़कर निवेदन कर रहा है तो वह उसके परिवार के लिए नहीं आप लोगो के परिवार के लिए ही कर रहा है। पुनः विचार करें और lockdown का पालन करें एवं एक सच्चा परिवार का सदस्य होने व एक सच्चा भारतीय होने का फर्ज निभाये। भारत माता की जय वंदे मा...

खरगोन के 34 वर्षीय ललित पाटीदार में पाया गया कोरोना संक्रमण

चित्र
खरगोन: कार्यालय जिला दण्डाधिकारी खरगोन से जारी सूचना के अनुसार जिला खरगोन के ग्राम आसनगांव निवासी 34 वर्षीय ललित पाटीदार में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि की गई है। क्षेत्र में जानकारी मिलते ही आग की तरह फैल गयी। प्रशासन ने ललित पाटीदार के घर के आसपास 3 किमी के क्षेत्र को कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया है।

कोरोना से जीत केवल घर बैठे ही मिल सकती है, अनावश्यक अस्पताल ना जाएं : डॉ पवन पाटीदार

चित्र
देवास: कोरोना संक्रमण के चलते लोगों में भय बढ़ रहा है। सामान्य समस्या को लेकर भी लोग अस्पताल आ रहे हैं, लेकिन ऐसा कर वे खुद के साथ दूसरों के लिए भी समस्या बढ़ा रहे हैं। जब तक बेहद जरूरी न हो अस्पताल आने से भी बचें। महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय के मेडिकल ऑफिसर डॉ. पवन पाटीदार ने बताया कि सिर्फ और सिर्फ घर में रहने पर ही सुरक्षा है। डॉ. पवन पाटीदार ने बताया कि कोरोना से जंग में अलग-अलग स्तरों पर कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस, प्रशासन, डॉक्टर और सरकार के साथ लोगों की भागीदारी भी जरूरी है। बगैर जनसहयोग के तमाम प्रयासों के बावजूद आशातीत सफलता नहीं मिल पाएगी। लोगों में जागरुकता होना चाहिए, लेकिन बड़ा जनसमुदाय ऐसी गलतियां कर रहा है जिससे नकारात्मक प्रभाव सामने आने का खतरा बढ़ गया है। दरअसल कई लोग ऐसी समस्याओं को लेकर अस्पतालों में पहुंच रहे हैं जिनके लिए अस्पताल जाने की जरुरत ही नहीं है। अस्पतालों में भी बीमारी के संक्रमण का खतरा होता है। यहां का स्टाफ, मेडिकल अधिकारी, डॉक्टर आदि मरीजों से सीधे संपर्क में होते हैं। वे भी संक्रमित हो सकते हैं और यह संक्रमण आपको अपना शिकार बना सक...