विश्व में सबसे ऊंचा मां उमिया का मंदिर

अहमदाबाद. सरदार पटेल रिंग रोड पर वैष्णो देवी सर्कल के पास विश्व उमिया फाउंडेशन द्वारा बनाए जाने वाले विश्व के सबसे ऊंचे और भव्य उमिया माताजी के मंदिर का 28-29 फरवरी को शिलान्यास किया जाएगा। 100 बीघा जमीन पर 1000 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मंदिर शिलान्यास समारोह में 2 लाख भक्त पहुंचेंगे।


संत, महंत और पाटीदार नेता शामिल होंगे
इस शिलान्यास समारोह में संत, महंत के अलावा पाटीदार समाज के नेता शामिल होंगे। इसके अलावा जगतगुरु रामनंदाचार्य, स्वामी रामभद्राचार्यजी, अविचल दास जी, जगतगुरु शंकराचार्य विजेंद्र सरस्वती, दिलीप दास जी महाराज, विश्वंभर भारती महाराज भी पधारेंगे।


100 बीघा जमीन पर निर्माण
उमिया माताजी के मंदिर की बाजू में मंदिर और सरकार के संयुक्त सहयोग से विश्व का दूसरे नम्बर का ट्री म्युजियम भी बनाया जाएगा, जिसमें लुप्त होने वाले 3000 वृक्षों का रोपण किया जाएगा।


समारोह की तैयारी और कार्यक्रम की रूपरेखा



  • दो दिनों में करीब दो लाख भक्त अहमदाबाद पधारेंगे।

  • पूरे समारोह के आयोजन के लिए 50 कमेटियां काम करेंगी।

  • पूरे कार्यक्रम 5000 स्वयंसेवक अपना योगदान देंगे।


28 फरवरी 2020



  • सुबह 8 से 12 बजे तक अयुत आहुति महायज्ञ और जगत जननी मां उमिया की चल प्राण प्रतिष्ठा

  • जगत जननी मां उमिया के साथ ही गणपति दादा और बटुक भैरव की चल प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी

  • दोपहर दो बजे 11 हजार बहनों की जवारा शोभायात्रा के साथ मां गंगा के पवित्र जल से भरे 108 कलश का स्वागत और पूजन किया जाएगा।

  • शाम चार बजे दाताओं का अभिवादन समारोह होगा।


29 फरवरी 2020



  • सुबह 8 बजे मुख्य कूर्म शिला समेत 9 शिलाओं का दाताओं द्वारा पूजन

  • शाम 4 बजे मुख्य कार्यक्रम शिलान्यास समारोह

  • समारोह में परम पूज्य महंत स्वामी महाराज और श्री श्री रविशंकर आशीर्वचन देंगे।

  • समारोह में पूरे देश से 21 संत, महंत, महामंडलेश्वर और कथाकार पधारेंगे।

  • समारोह में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नीतिन पटेल भी विशेष उपस्थिति रहेगी


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।