शुभकामना संदेश

🎈💦🎈💦🎈💦 सम्मानीय पाठक


सादर वंदन
    *होली के इस पावन पर्व पर आपको व आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई| आपके जीवन मे सुख-शांति, सौभाग्य-समृद्धि की अभिवृद्धि हो, सर्वत्र मंगल-ही-मंगल हो| यह पर्व आपके जीवन को ख़ुशी, उन्नति, और खुशहाली के रंगों से सराबोर कर दे|*
           *""होली की बहुत-बहुत  शुभकामनाएं""*💦
        होली असीम खुशी का प्रतीक है वास्तव में होली के रंग के रंग हमें आंतरिक आनंद  और एकता  की याद दिलाते हैं 


पाटीदार विकास दर्पण वेबसाइट परिवार संकल्पित है सदैव आपकी सकारात्मक सोच और विकास कार्यों को पूरे समाज के सामने प्रस्तुत करेंगे साथ ही आशा करते हैं कि आपके विचार सुझाव मार्गदर्शन बधाई संदेश व्यक्ति दर्पण समय-समय पर हमें प्राप्त होते रहेंगे


सभी सम्मानित रचनाकारों लेखकों तथा पाठकों को जिन्होंने वेबसाइट को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान कर रहे हैं आप सभी का पुनः आभार व्यक्त करता है


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।