शिक्षक की बेटी बनी डॉक्टर
डॉक्टर बनकर गांव का नाम रोशन किया
ग्राम पीलवास तहसील नलखेड़ा जिला आगर मालवा
राधेश्याम पाटीदार रिटायर्ड शिक्षक हैं बेटियों को पढ़ाने का मन में ठान लिया था के जिसके फल स्वरुप बेटी को डॉक्टर बनाना उनके जीवन का लक्ष्य थाउनकी बेटी शोभा पाटीदार को उन्होंने गांव से प्राथमिक परीक्षा के बाद मैट्रिक परीक्षा के लिए नलखेड़ा पहुंचाया डॉक्टर की पढ़ाई के लिए परिवार से दूर रहकर शोभा ने कठिन परिश्रम करके अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा निरंतरप्रयास करती रही और अंत में सफलता प्राप्त की शोभा के डॉक्टर बनने पर परिवार अपने आप में गौरवान्वित महसूस कर रहा है वहीं गांव के लोगों की सोच को गलत साबित करते हुए शोभा ने बेटियों को पढ़ाने के लिए एक मिसाल साबित की है शोभा से प्रेरणा लेकर और भी गांव की लड़कियां अब पढ़ने के लिए आगे शहर जा रही हैं शोभा की तीन बहनें और एक भाई है शोभा की पढ़ाई में मामा ओमप्रकाश वह महेश का भी सहयोग रहा