समाज सेवा

समाज के जागरूक व्यक्तियों को सपूर्ण समाज के हित में ही अपना हित दृष्टिगोचर होता है । मनुष्य की विवशता है कि वह अकेला जीवन व्यतीत नहीं कर सकता । जीवन-पथ पर प्रत्येक व्यक्ति को लोगों के सहयोग की आवश्यकता पड़ती है । एक-दूसरे के सहयोग से ही मनुष्य उन्नति करता है 



कुछ लोगों में समाज सेवा का एक अच्छा गुण होता है। लेकिन हर एक को इस आदत को अपनाना चाहिए। एक सामाजिक सेवक का हर जगह स्वागत किया जाता है। क्योंकि वह समाज का सबसे उपयोगी सदस्य है। वह अपने समाज के प्रति अपना कर्तव्य जानता है।


समाज सेवा के लिए एक बड़ा क्षेत्र है। व्यक्ति अपने मन की शान्ति के लिए समाज की सेवा कर सकता है। हम गरीबों, जरूरतमंदों, अपंगों और विकलांगों की मदद कर सकते हैं। यह समाज सेवा है। हम अनपढ़ लोगों को पढ़ना-लिखना सिखा सकते हैं। हम जनता को उनके अंधविश्वासों और अंध विश्वासों से मुक्त करने के लिए शिक्षित कर सकते हैं।


डूबते हुए आदमी को बचाना चाहिए और बीमार या घायलों को अस्पताल ले जाना चाहिए। ये सभी समाज सेवा हैं। किसानों को खेती के आधुनिक तरीके के बारे में बताने के लिए एक सामाजिक सेवा है। इसलिए, समाज के लिए लाभकारी और उपयोगी कोई भी कार्य समाज सेवा है।


हमारे गांवों में स्वच्छता का अभाव है। सामाजिक कार्यकर्ता ग्रामीणों से मिल सकते हैं और उन्हें स्वच्छता की आवश्यकता के बारे में शिक्षित कर सकते हैं। भारत की लगभग 72.22 प्रतिशत आबादी गाँवों में रहती है। अगर हमारे गाँव साफ-सुथरे और स्वच्छ दिखेंगे, तो हमारा देश एक नया स्वरूप हासिल करेगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मालवा कुल्मी पाटीदार श्रीराम मंदिर स्थापना का स्वर्ण जयती महोत्सव ! 2 किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों समाजजनों की सहभागिता

शादियों में भी होती है उपहारों की सीमा, ध्यान न रखेंगे तो पड़ सकता है इनकम टैक्स का छापा ....! बचने के लिये सीए विपिन पाटीदार के टिप्स होंगे लाभदायक ....

शिवाजी महाराज के पुत्र शम्भू राजा, जिनके नाम से मुगल काँपते थे। आपको किसी कक्षा में नही पढ़ाया होगा।