सामूहिक विवाह निरस्त किया
सामूहिक विवाह समिति का विशेष निर्णय
पाटीदार समाज सामूहिक विवाह समिति तहसील तराना के सभी पदाधिकारियों ने आपस में फोन पर चर्चा करने के बाद निर्णय लिया है कि राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए देश भर में फैल रही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देश व् समाज को बचाने हेतु आगामी *26 अप्रैल 2020 अक्षय तृतीया* पर *ग्राम ईटावा* में होने वाले सामूहिक विवाह समारोह को *आगामी सुचना* तक निरस्त किया गया है
14 अप्रैल तक देशभर में लागू *लॉकडाउन* का पालन कर सुरक्षित रहे ।
गोपालकृष्ण पाटीदार
सचिव
सामूहिक विवाह समिति तेह.तराना जिला उज्जैन
मोबा. 7067269925